9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्खास्त कर्मियों को जल्द से जल्द करे बहाल : यूनियन

एम्पलाईज यूनियन ने मंडल रेल प्रबंधक कटिहार को सौंपा ज्ञापन

कटिहार. एनएफ रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल कार्यालय में मंगलवार को भारी संख्या में रेल कर्मचारियों ने पहुंच कर अपनी मांग एवं भावनाओं को मंडल सचिव एवं मंडल अध्यक्ष के सामने रखा. तत्पश्चात सभी रेल कर्मी मंडल के पदाधिकारियों के साथ मंडल रेल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा. इस संबंध में मंडल सचिव रुपेश कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य विद्युत लोको अभियंता द्वारा एक तुगलकी फरमान जारी किया गया. जिस कारण कटिहार बेस के रनिंग स्टाफ में भारी आक्रोश है. पूर्व मध्य रेल के क्रू को एनएफ रेलवे के न्यू-जलपाइगुड़ी तक का काम करने का फरमान जारी कर लर्निंग ऑफ़ रूट जारी करवाया गया है. जिससे कि कटिहार बेस के रनिंग स्टाफ का बीओएस कम होगा और उनका अस्तित्व खतरे में रहेगा. मंडल सचिव रुपेश कुमार ने बताया की कटिहार रेल मंडल के एकलख्खी में बर्खास्त हुए पीडब्ल्यूआइ व ट्रैक मेंटेनर को जल्द से जल्द रेल सेवा में पुनः बहाल किया जाए एवं घटना की समुचित जांच करते हुए सुचारू रूप से करवाई करने की मांग रेल प्रशासन से की. यूनियन द्वारा मंडल रेल प्रबंधन के समक्ष कटिहार मंडल में अवस्थित जर्जर आवास की स्थिति एवं सभी रेल फाटकों में बिजली एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था अभिलंब करवाने की भी मांग को भी रखा और साथ-साथ कुमारगंज के साथ मालदा से बुनियादपुर के फाटकों में शुद्ध पेयजल एवं रेलवे आवास की जल्द से जल्द मरम्मत करवाने की मांग की. इसके अलावा मंडल रेल प्रबंधक को मंडल में लंबित एमएसीपीएस, प्रमोशन व भत्तों का भी भुगतान करने की मांग प्रबंधन के समक्ष रखी, कटिहार रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने उपरोक्त सभी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक लेते हुए उसपर अपनी सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. मंडल सचिव रुपेश कुमार ने बताया कि दूसरे जोन के क्रू को एनएफ रेलवे में कार्य करने को लेकर संगठन द्वारा आंदोलन जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें