12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणतंत्र दिवस: सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर छात्र-छात्राओं से लिया गया ऑडिशन

गणतंत्र दिवस: सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर छात्र-छात्राओं से लिया गया ऑडिशन

– 26 जनवरी को होगी आकर्षक प्रस्तुति कटिहार जिला पदाधिकारी के निर्देश में 76 वें गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय नगर भवन होगा. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विभिन्न विद्यालयों से सांस्कृतिक कार्यक्रम में भागीदारी के लिए छात्र-छात्राओं का ऑडिशन लिया गया. ऑडिशन में जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय कोलासी, प्लस टू गांधी उच्च विद्यालय, उमा देवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मनिहारी व हसनगंज, राग एवं ध्वनि कला केंद्र कटिहार, स्काउट एंड गाइड ,इस्लामिया उच्च विद्यालय कटिहार ,कस्तूरबा, गांधी बालिका विद्यालय कटिहार, ट्यूमल वर्ल्ड स्कूल के छात्र-छात्राओं का चयन किया गया. इस कार्यक्रम में समूह लोकगीत गीत, समूह संथाली नृत्य, समूह लोक नृत्य एवं विभिन्न विधाओं के लोकगीत बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर आधारित लोकगीत, वंदे मातरम गीत, गणेश वंदना एवं समूह लोकगीत आदि की प्रस्तुति की जायेगी. ऑडिशन कार्यक्रम शहर के महेश्वरी अकादमी विद्यालय के प्रशाल में लिया गया. इस अवसर पर समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रविंद्र प्रकाश, प्लस टू गांधी उच्च विद्यालय की शिक्षिका डॉ कंचन कुमारी, संगीत शिक्षक कृष्ण प्रसाद कौशिक, आनंद कुमार, सुमित स्वरूप, राहुल रजक एवं संगीत शिक्षिका हंसा श्री ,नूतन कुमारी, देवोश्री रॉय, स्मृति सिन्हा एवं सर्व शिक्षा अभियान के मनोज कर्ण मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें