मनिहारी. शिक्षा में भारतीयता लाने को प्रतिबद्ध शिक्षा क्षेत्र की अखिल भारतीय संस्था भारतीय शिक्षण मंडल पूरे देश में युवाओं के लिए शोध लेख प्रतियोगिता का एक वृहद आयोजन कर रही है. विजन फॉर विकसित भारत इस शीर्षक के अंतर्गत सभी महाविद्यालय के छात्रों को इसमें निशुल्क भाग लेकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शन करने का एक सुनहला अवसर है. पूर्णिया विश्विद्यालय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का उदघाटन कुलपति प्रो राजनाथ यादव ने किया. मुख्य अतिथि के नाते गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, मनिहारी एवं गुरुकुल फाउंडेशन ऑफ़ एजूकेशन एंड रिसर्च ट्रस्ट, पटना के क्षेत्रीय निदेशक हिमांशु कुमार वर्मा थे. इस अवसर पर अतिथियों ने विजन फॉर विकसित भारत के पोस्टर का विमोचन भी किया. कुलपति राजनाथ यादव ने छात्रों का आहवान किया कि अधिक से अधिक संख्या में इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें. मुख्य अतिथि हिमांशु कुमार वर्मा ने बताया कि पूरे देश भर से एक लाख से ऊपर शोधार्थी इस कार्यक्रम में भाग ले रहे है. इस कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो पवन कुमार झा, भारतीय शिक्षण मंडल ,उत्तर बिहार प्रांत के प्रांत अध्यक्ष एवं ज्ञान ज्योति गुरुकुलम के निदेशक अजीत कुमार आर्य, प्रांत मंत्री डॉ नवीन कुमार, प्रांत विश्विद्यालय प्रमुख एवं पूर्णिया महिला महाविद्यालय के प्रो अनिल कुमार, पूर्णिया विश्विद्यालय के विधि प्रमुख डॉक्टर सुमन सागर, डॉ प्रदीप कुमार झा के अलावे विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागाध्यक्ष, महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं बड़ी संख्या में छात्र -छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है