13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज के कमजोर व जरूरतमंद वर्गों के उत्थान करने का संकल्प

समाज के कमजोर व जरूरतमंद वर्गों के उत्थान करने का संकल्प

एनजीओ फोरम की बैठक में सदस्यों ने कई मुद्दों पर की चर्चा कटिहार शहर के बुद्धचक ऑफिसर्स कॉलोनी में सोमवार को पिरामल फाउंडेशन के मार्गदर्शन में जिला एनजीओ फोरम (डीएनएफ) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में जिले के 11 प्रमुख गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक का मुख्य उद्देश्य एनजीओ द्वारा पंचायत स्तर पर किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा, सामूहिक चुनौतियों पर चर्चा और भविष्य की योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के लिए सामूहिक प्रयासों को मजबूत करना शामिल था. बैठक में समता ग्रामीण विकास, रमनिया फाउंडेशन, अपना भारत सेवा संस्थान, बाल विकास संस्थान परिषद, दृष्टि फाउंडेशन, सुकून ग्रामीण विकास सेवा संस्थान, लोक स्वराज, गगन तारा फाउंडेशन, हमसफर सेवा संस्था और एडवांस हेल्थ चेरिटेबल ट्रस्ट आदि संगठन के प्रतिनिधि शामिल थे. इसके अलावा पिरामल फाउंडेशन की ओर से डिविजनल लीड अमित कुमार शर्मा, डिस्ट्रिक्ट लीड आजाद सोहेल, प्रोग्राम मैनेजर सैयद अकरम, प्रोग्राम लीडर मनीष कुमार, रणविजय कुमार, प्रोग्राम ऑफिसर यशवंत और अभिमन्यु तथा गांधी फेलो अरबाज मौजूद थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि पंचायत स्तर पर आरकेएस, जेएएस, जीपीपीएफटी, और वीएचएसएनसी समितियों के सशक्तिकरण के लिए पिरामल फाउंडेशन एनजीओ को सहायता प्रदान करेंगे. इसके अलावा, यह निर्णय लिया गया कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन में प्रस्ताव दाखिल करने के लिए एनजीओ को प्रेरित किया जायेगा और पिरामल फाउंडेशन उन्हें इसमें सहयोग प्रदान करेगा. फरवरी 2025 में पंचायत स्तरीय विकास कार्यों की प्रगति और योजनाओं पर चर्चा के लिए एक व्यापक बैठक आयोजित की जायेगी. बैठक के अंत में सभी संगठनों ने समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों के उत्थान के लिए सामूहिक रूप से काम करने का संकल्प लिया. पिरामल फाउंडेशन के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक ने समाज के वंचित वर्गों के लिए प्रभावी और परिणामोन्मुखी प्रयासों की नींव रखी है. शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, आजीविका और महिलाओं के सशक्तिकरण को प्राथमिकता देते हुए यह बैठक सामुदायिक विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें