कटिहार. जिला पदाधिकारी निर्देश के आलोक में अपर समाहर्ता जिला आपदा प्रबंधन नुरूल एन की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला के शत-प्रतिशत दिव्यांगजनों को यूडीआइडी कार्ड से आच्छादित करने के लिए विशेष बैठक का आयोजन किया गया. अपर समाहता आपदा प्रबंधन ने बताया कि जिला स्तर पर शिविर के सफल संचालन को लेकर एक मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है. जिसका संयुक्त प्रभारी सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र सिंह एवं सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग अमरेश कुमार रहेंगे विशेष चिकित्सकों की टीम व अन्य कर्मियों का रोस्टर तैयार कर प्रत्येक प्रखंड में अलग-अलग तिथियों में दिये गये रोस्टर के अनुसार चरणबद्ध तरीके से लगातार विशेष शिविर का आयोजन कर शत-प्रतिशत इस योजना के लाभ से दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्ति को लेकर निर्देश दिया है. निर्धारित तिथि को शिविर आयोजन से पूर्व दिव्यांगजनों के मोबिलाइजेशन के लिए प्रखंड स्तर पर सभी विभागों तथा सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया है. वैसे दिव्यांजन जो शिविर में आने में असमर्थ है. उनका आवेदन विकास मित्र द्वारा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग कटिहार में समर्पित कराना सुनिश्चित करेंगे. कोषांग के सहायक निदेशक अमरेश कुमार ने बताया कि विशेष शिविर में 28854 दिव्यांग जनों का यूडीआइडी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बैठक अंतर्गत सिविल सर्जन, सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिला प्रबंधक बुनियाद केन्द्र, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है