जिला परिषद सेवा निवृत कर्मचारियों ने कहा पेंशन हमारा अधिकार, लेकर रहेंगे

जिला परिषद सेवा निवृत कर्मचारियों ने कहा पेंशन हमारा अधिकार, लेकर रहेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 6:26 PM

कटिहार कोशी एवं सहरसा प्रमंडल के जिला परिषद सेवा निवृत कर्मचारियों की एक बैठक रविवार को शहर के मिरचाईबाड़ी स्थित एक होटल में आयोजित हुई. बैठक में कोशी जोन से जिला परिषद से सेवा निवृत हुए कर्मचारियों ने भाग लिया. बैठक का मुख्य उद्देश्य सेवानिवृत कर्मचारी को पेंशन योजना का लाभ देने, चिकित्सा भत्ता को लेकर सभी ने आवाज बुलंद की. जिला परिषद सेवानिवृत कर्मचारियों ने एक स्वर में कहा कि बिहार सरकार सेवा परिषद सेवा निवृत कर्मचारियों के साथ भेदभाव कर रही है. हम सभी अभी उस उम्र के पड़ाव पर हैं जहां पर पेंशन हम लोगों के लिए बहुत ही अहम रखता है. कर्मचारियों ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद आते हैं. लेकिन इन तीनों पंचायत में ग्राम पंचायत तथा पंचायत समिति में कार्यरत सेवा निवृत कर्मचारियों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है. लेकिन जिला परिषद सेवा निवृत कर्मियों का पेंशन नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में हम सबों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. मौके पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे गोपाल सिंह, संयोजक परमानंद चौधरी तथा झगड़ु प्रसाद साह ने कहा कि हम सभी जिला परिषद सेवानिवृत कर्मचारी एकजुट होने का काम कर रहे हैं. जो हमारा हक है वह हक लेकर हम मानेंगे. पेंशन हमारा अधिकार है. इसको लेकर यदि उग्र आंदोलन भी करना होगा तो उसके लिए हम सभी पीछे नहीं हटेंगे. इस अवसर पर भुवनेश्वर सिंह, राघव प्रसाद सिंह, मिस्टर, अब्दुल्ला, ब्रह्मदेव पासवान, सुशील कुमार भगत, सुरेंद्र प्रसाद यादव, संजय कुमार, लुकमान आदि जिला परिषद सेवानिवृत कर्मचारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version