मनसाही. प्रखंड क्षेत्र के कुरेठा पंचायत के मटियारी गांव में हवा महल के समीप बाल विकास परियोजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भूमि चिह्नित कराया गया था. मगर बिहार सरकार में बसे दबंगों द्वारा उक्त जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया गया है. बता दें कि आंगनबाड़ी निर्माण को लेकर मनसाही सीओ द्वारा नो ऑब्जेक्शन प्रमाण पत्र भी जारी किया गया है. मगर निर्माण कर को लेकर स्थल पर कुछ लोगों ने टाटी लगाकर अतिक्रमण कर लिया है. जिसको लेकर मनसाही सीईओ मोहम्मद इस्माइल ने अंचल कार्यालय से राजस्व कर्मचारी द्वारा उक्त स्थल का शनिवार को जांच किया गया. बता दें कि इस जमीन के आसपास में बिहार सरकार के भूमि पर बहुत ही अधिक लोगों द्वारा कब्जा किया गया है. इतना ही नहीं बिहार सरकार की जमीन को एग्रीमेंट के तौर पर खरीद बिक्री करने का भी मामला प्रकाश में आया है. जिसको लेकर आए दिन मटियारी गांव में विवाद होते चले आ रहा है. इतना ही नहीं पूर्व मुखिया के द्वारा बिहार सरकार के भूमि पर दर्जनों लोगों का सरकारी लाभ द्बारा इंदिरा आवास के तहत कई लोगों के पक्के मकान भी बना हुआ है. आंचल प्रशासन द्बारा अगर मामले का छानबीन किया जाए तो उक्त सरकारी भूमि पर इंदिरा आवास का मकान दर्जनों की संख्या में चिन्हित होंगे जबकि आवास के लिए लाभार्थी को निजी जमीन का रसीद कार्यालय को अवगत कराना पड़ता है. तब जाकर उन्हें सरकारी आवास मिलता है. मगर प्रखंड के कर्मियों द्वारा किए गए करतूत धीरे-धीरे खुलकर सामने आने लगा है. बता दे की यह मामला अगर जिला प्रशासन के नेतृत्व में जाता है. तो कार्रवाई में बहुत सारे पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि नप जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है