राजस्व मंत्री के बयान के विरोध में राजस्व कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया
राजस्व मंत्री के बयान के विरोध में राजस्व कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया
प्राणपुर अंचल कार्यालय परिसर में राजस्व कर्मचारी संघ के प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में राजस्व मंत्री बिहार सरकार के अपमानजनक बयान पर राजस्व कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया. राजस्व कर्मचारी अमरेश कुमार, कुंदन ठाकुर, नसीम, मृत्युंजय कुमार, केके राय, अंकित कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने राजस्व कर्मचारी के विरोध में आपत्तिजनक बयान पर प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी राजस्व कर्मचारियों ने आपत्ति जतायी है. राजस्व मंत्री बिहार सरकार बयान वापस नहीं लेते है तो राजस्व कर्मचारी के प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा. इस मौके पर अंचल अमीन अभिषेक कुमार, कार्यपालक सहायक सौरभ कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है