14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोलियो कार्यक्रम की समाप्ति पर की गयी समीक्षा

कठिनाइयों को दूर करने के लिए पर्यवेक्षकों से आवश्यक चर्चा की

कोढ़ा. कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में पल्स पोलियो कार्यक्रम के पांचवें दिन समाप्ति के दौरान संध्याकालीन समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमित आर्य ने किया. संध्याकालीन समीक्षात्मक बैठक में पल्स पोलियो कार्य के दौरान हो रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए पर्यवेक्षकों से आवश्यक चर्चा की. इस दौरान सभी पर्यवेक्षकों को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया कि खास कर नवजात शिशु का ट्रैकिंग कर उनका आवश्यक डाटा दर्ज कर उन्हें दो बूंद पल्स पोलियो की दवा अवश्य पिलानी है. साथ ही सभी पर्यवेक्षक अपने-अपने क्षेत्र के घुमंतू ईंट भट्ठे इत्यादि के परिवारों के बच्चों को भी ढूंढते हुए दवा पिलाकर प्रतिरक्षण करना है. मौके पर बीएमसी शमयारा प्रवीण ने बताया कि घुमंतू के बच्चे खासकर पोलियों की दवा पीने से वंचित हो जाते हैं. संबंधित टीम व सुपरवाइजर उसकी खोज कर उन्हें चिह्नित करते हुए दो पोलियो की दवा अवश्य पिला दें. पोलियो जैसी गंभीर बीमारियों से उनका प्रतिरक्षण किया जा सके. महिला पर्यवेक्षक का शशि सिन्हा ने पर्यवेक्षक को दिशा निर्देश दिया कि कोई भी सेविका अगर पोलियो कार्य करने में ड्रॉप आउट पायी गई है तो उनकी जानकारी अवश्य दें. ताकि उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा सके. साथ ही बताया कि पांचवें दिन पोलियो कार्यक्रम के ए टीम कार्य समाप्ति के उपरांत बी टीम का कार्य शनिवार को किया जायेगा. इसके सफल संचालन के लिए बी टीम प्लान सभी पर्यवेक्षक द्वारा जमा किया गया. अवसर पर स्वास्थ प्रबंधक मुकेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें