एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों की हुई समीक्षा बैठक, स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर करने पर जोर

बैठक में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर करने व सरकार की संचालित सभी योजनाओं का लाभ आमजनों को मिले इस पर चर्चा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 11:05 PM

प्रतिनिधि, हसनगंज. प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज में शनिवार को एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर करने व सरकार की संचालित सभी योजनाओं का लाभ आमजनों को मिले. इस पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता पीएचसी प्रभारी डॉ आरसी ठाकुर ने की. क्षेत्र में चल रहे स्वास्थ्य योजनाओं को धरातल पर कैसे बेहतर करें. लोगों को शत प्रतिशत लाभ कैसे मिले. इसको लेकर प्रमुखता से विचार-विमर्श किया गया. साथ ही एनसीडी, मेडिसिन, आरसीएच, नियमित टीकाकरण यह सभी कार्यों में तेजी लाने का निर्देश संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया. बताया कि हर हाल में सरकार की चलायी जा रही स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आमजनों को समय पर मिले. इसको ध्यान में रखते हुए कार्य करने की जरूरत है. परिवार नियोजन तहत पुरुष नसबंदी को लेकर क्षेत्रों में जागरूकता लाने पर चर्चा की गयी. समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किए जा रहे सभी कार्यों की समीक्षा की गयी. इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक धनंजय कुमार, डब्लूएचओ मॉनिटर सुजीत कुमार, बीसीएम संगीता कुमारी सहित एएनएम व स्वास्थ्य कर्मी आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version