जलजमाव से निबटने को लेकर हुई समीक्षा बैठक

मानसून सत्र के दौरान शहर में लगने वाले जलजमाव से निबटने को लेकर मेयर उषा देवी अग्रवाल की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 8:45 PM

कटिहार. मानसून सत्र के दौरान शहर में लगने वाले जलजमाव से निबटने को लेकर मेयर उषा देवी अग्रवाल की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक हुई. यह बैठक नगर निगम मेयर के सभा प्रशाल भवन में हुई. बैठक में मानसून से निबटने के लिए एसओपी तैयार किया गया. भारी बारिश एवं जलजमाव से निजात पाने के लिए शहर को छह जोन में बांटा गया है. छह जोन में जोन पदाधिकारी, अभियंता, सफाई जमादार को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. ताकि वर्षा के समय में जलजमाव क्षेत्र में जल निकासी के लिए मोटर पंप सेट एवं निगम के पर्याप्त संसाधनों से ससमय जल की निकासी किया जा सके. बैठक के दौरान पूर्व में गठित छह नोडल पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया. साथ ही बुडको द्वारा शहर में जल निकासी को लेकर दो सौ बीस करोड़ की राशि से स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम निर्माण कार्य में गति लाने का निर्देश दिया गया. इस दौरान नगर आयुक्त कुमार मंगलम ने बताया कि जहां तक ड्रेनेज निमाण पूरा कर लिया गया है. वहां तक नाले के ऊपर स्लैब बैठाने और निकासी के लिए रास्ते को क्लीयर करने के उपाय किये जाने से कमावेश जलजमाव की समस्या से निजात संभव है. उपमेयर मंजूर खान ने नाले की सफाई पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. उन्होंने छह नोडल पदाधिकारियों के वरीय प्रभार में रहे एसडीओ अमर झा से की गयी तैयारी को लेकर विचार व सुझाव की जानकारी ली. मौके पर सफाई निरीक्षक कैलाश नारायण चौधरी, नगर प्रबधक विनय कुमार, कनीय अभियंता अजय कुमार सिंह, बुडको के सहायक अभियंता रत्नेश कुमार सिंह समेत अन्य कर्मचारी व पदाधिकारी उपस्थित थे.

जलनिकासी के लिए शहर को छह जोन में बांटा

नगर आयुक्त कुमार मंगलम ने बताया कि शहर के संभावित जलजमाव के रोकथाम के लिए पूरे शहर को छह जोन में विभक्त किया गया है. छह जोन में संबंधित सभी वार्ड शामिल है. इसके लिए अलग अलग जगहों पर जलनिकासी का अंतिम पड़ाव बनाया गया है. जिसमें जोन ए में केबी झा कॉलेज, दुर्गास्थान, जोन बी में रामपाड़ा नहर, जोन सी में तेजा टाेला रेलवे, जोन डी के लिए ऑफिसर्स कॉलोनी बांध, जोन ई के लिए ललियाही पोखर एवं जोन एफ में तिनगछिया परतेली धार जलनिकासी का अंतिम पड़ाव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version