कटिहार. जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सोमवार को बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक में डीएम ने प्रत्येक विभाग के पदाधिकारियों से बाढ़ की दृष्टिकोण से जिला के भौगोलिक क्षेत्रफल, बाढ़ राहत सामग्री की उपलब्धता एवं बाढ़ से बचाव के लिए किये जा रहे तैयारियों की अद्यतन स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी ली तथा संभावित बाढ़ के मद्देनजर बाढ़ से पूर्व सभी प्रकार के आवश्यक तैयारी पूर्ण कराने के लिए निर्देश दिये. बैठक में डीएम ने विभिन्न विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों यथा वर्षा मापक यंत्रों की अद्यतन स्थिति, संकट ग्रस्त व्यक्तियों एवं समूहों की पहचान, तटबंधों की मरम्मति एवं सुरक्षा, सूचना व्यवस्था, सरकारी एवं गैर सरकारी नाव की उपलब्धता एवं मरम्मति, बाढ़ प्रभावित पशु के लिए पशुचारा की उपलब्धता, अंचलवार पॉलीथीन सीट की उपलब्धता, बाढ़ आश्रय स्थल एवं चयनित राहत शिविर की स्थिति, सामुदायिक किचन की व्यवस्था, आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप दवाई की उपलब्धता एवं स्वास्थ्य टीम का गठन, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, बाढ़ क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मति, लाइफ जैकेट की उपलब्धता, बाढ़ से राहत एवं बचाव को लेकर गोताखोर की उपलब्धता व प्रशिक्षण तथा सभी अंचलों के नोडल पदाधिकारी नामित करते हुए प्रखंडों का आवंटन एवं जिला स्तरीय टास्क फोर्स गठन आदि के अतिरिक्त अन्य विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत रूप से विचार-विमर्श किया.
तटबंध का भौतिक निरीक्षण करेंगे एसडीओ
बैठक में डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने क्षेत्रों के तटबंधों का भौतिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया. साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को तटबंधों की निरीक्षण करते हुए संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील तटबंध चिह्नित करने, कमजोर तटबंधों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से मरम्मत करने, बाढ़ के समय आपात स्थिति में तटबंधों में बाढ़ निरोधात्मक कार्याे से निपटने तथा आवश्यक स्थिति में तटबंधों की मरम्मत के लिए पर्याप्त संख्या में मिट्टी भरकर बोरी का भंडारण करने, प्रखंड व पंचायत स्तरीय अनुश्रवण सह निगरानी समिति का गठन करने, सभी संचालित वर्षा मापक यंत्र की स्थिति जांच कर सत्यापित कर यंत्रों की देख-रेख को लेकर कर्मी की प्रतिनियुक्ति करते हुए दूरभाष संख्या के साथ सूची उपलब्ध कराने, सभी अंचलों में उपलब्ध सरकारी नावों की जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने, मरम्मत योग्य नावों की मरम्मत करने, सरकारी नावों के साथ नाविकों को टैग करने, नाविक सहित गैर सरकारी नावों को चिह्नित कर लाइसेंस निर्गत करने आदि का निर्देश दिया गया है.नावों के लाइसेंस नवीकरण करें
बैठक में यह भी कहा गया कि पूर्व से जो भी गैर सरकारी नाव चिह्नित हैं. वैसे नावों की लाईसेंस नवीकरण किया जाय. यदि किसी नाविकों का पारिश्रमिक भुगतान लंबित हो तो उनको भुगतान के लिए जांचकर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है तथा चिह्नित सभी नावों का घाट एवं रूट चिह्नित कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा डीएम ने पशुचारा की व्यवस्था कर भंडारण करने एवं पशुओं के बीमारियों के उपचार के लिए सभी प्रकार के आवश्यक दवाई की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. डीएम ने बाढ़ पीड़ित व्यक्तियों के राहत देने के लिए अंचल में उपलब्ध भंडार का भौतिक निरीक्षण कर उपलब्ध पॉलीथीन सीट्स की जांच करने, बाढ़ आश्रय स्थलों की जांच कर मरम्मति एवं मेंटेनेंस कराने, सभी चिन्हित शिविरों में शुद्ध पेयजल सुनिश्चित कराने, वहां उपलब्ध चापाकल की मरम्मति कराने का निर्देश दिया गया है.
एसओपी के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित करें
डीएम ने आवश्कता वाले शिविरों में चापाकल उपलब्ध कराने, आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप मानव रक्षक आवश्यक दवाई का पर्याप्त मात्रा में भंडारण कराने सहित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के बाढ़ पीड़ित परिवारों के राहत एवं बाचव के लिए निर्देश दिया. बैठक में डीएम के साथ उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन कटिहार, नगर आयुक्त नगर निगम, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, कटिहार एवं मनिहारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय प्रशाखा, जिला योजना पदाधिकारी के साथ अन्य विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे. साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी व भूमि सुधार उप समाहर्त्ता बारसोई, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी कटिहार जिला विडियो कांन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है