22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीएमसी नेता हत्याकांड का इनामी अपराधी आजमनगर से गिरफ्तार

टीएमसी नेता हत्याकांड का इनामी अपराधी आजमनगर से गिरफ्तार

बंगाल की पुलिस ने आजमनगर पुलिस की सहायता से की गिरफ्तारी आजमनगर दो जनवरी को पश्चिम बंगाल के टीएमसी नेता बादल सरकार उर्फ दुलाल सरकार की सुपारी किलरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद पश्चिम बंगाल के इंग्लिश बाजार थाना कांड संख्या 10/2025 दर्ज किया गया था. साथ ही हत्या के दिन ही दो अपराधियों की गिरफ्तारी हुई थी. समी अख्तर आजमनगर थाना क्षेत्र के कनहरिया गांव निवासी, टिंकू घोष मालदा निवासी इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने यह खुलासा कर दिया था कि बादल सरकार उर्फ़ दुलाल सरकार की हत्या किसी नकाबपोश नेता के द्वारा सुपारी देकर करायी गयी है. जिसके बाद लगातार पश्चिम बंगाल पुलिस छापेमारी कर रही थी. उक्त घटना को 10 अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया था. पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा उक्त घटना में शामिल 9 अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली गयी है. हत्याकांड के इनामी अपराधी 31 वर्षीय कृष्ण रजक उर्फ रोहन पिता जगन्नाथ रजक ग्राम रेलवे कॉलोनी मालदा को आजमनगर एवं बंगाल पुलिस के संयुक्त प्रयास के बाद आजमनगर थाना क्षेत्र के महलदार टोली आजमनगर से गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला इंग्लिश बाजार मालदा थाना में दर्ज हुई थी. जिसका कांड संख्या 10/2025 दर्ज है. हत्या में मुख्य सुपारी किलर कृष्ण रजक उर्फ रोहन को नकाबपोश नेता के द्वारा सुपारी दी गयी थी. जिसको आजमनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. बिहार एवं पश्चिम बंगाल पुलिस के जवानों में अरुण रॉय, कार्तिक चन्द्र पाल, असित सरकार, मनोजीत कर्मकार, आर्यन कुमार, आजमनगर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह आदि सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel