प्रखंड क्षेत्र के रोशना खेल मैदान में दिल्ली के सांसद सह भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी ने एनडीए के जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी के समर्थन में सभा कर लोगों से वोट देने की अपील की. मनोज तिवारी ने कहा देश तीव्र गति से विकास कर रहा है. सबका साथ सबका विकास के साथ देश आगे बढ़ रहा है. परिवार वाद के राजनीतिक से उपर उठ कर पूरा देश एक परिवार पर वोट डालें. जदयू के कार्य समिति के प्रदेश अध्यक्ष सह उपाध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने संबोधित करते हुए कहा गया कि परिवार वाद से बचें. एनडीए सरकार में बिहार का सभी क्षेत्रों में तीव्र गति से विकास किया गया है. आगे करते रहेंगे. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा देश को चाहिए मजबूत प्रधानमंत्री मुखौआ नहीं. इसलिए एनडीए प्रत्याशी को वोट करने की अपील की. प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी ने कहा कटिहार जिला कि स्थिति काफी खराब थी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से बीते पांच वर्षों में कटिहार जिला में करोड़ों की लागत से सड़क, पुल, पुलिया, रेलवे ओवरब्रिज सहित दर्जनों विकास का काम किया गया है. विधायक सह महिला मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री निशा सिंह ने तीर छाप पर वोट डालने के लिए अपील किया. इस मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष लड्डू सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष जयकांत विश्वास के साथ काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है