Loading election data...

महानंदा, गंगा, कोसी व अन्य नदियों के जलस्तर में उफान

नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने से लोगों की बढ़ी परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 10:33 PM

कटिहार. जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच महानंदा नदी के जलस्तर में फिर से वृद्धि दर्ज की गयी है. जबकि गंगा, कोसी, बरंडी एवं कारी कोसी नदी के जलस्तर में भी वृद्धि दर्ज की गयी है. हालांकि जिस तरह से रुक रुक कर बारिश हो रही है तथा नदियों के जलस्तर में उतार चढ़ाव है. उससे बाढ़ आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. घटते बढ़ते जलस्तर से लोगों के बीच बाढ़ एवं कटाव को लेकर दहशत भी होने लगी है. उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षों से कमोवेश हर साल यह जिला बाढ़ की त्रासदी झेलती रही है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार महानंदा नदी का जलस्तर झौआ में शनिवार की सुबह 28.86 मीटर था, जो दोपहर में जलस्तर बढ़कर 28.87 मीटर हो गया. इसी नदी के बहरखाल में 28.74 मीटर था, जो बढ़कर 28.77 मीटर हो गया. कुर्सेल में शनिवार की सुबह जलस्तर 28.85 मीटर था, जो दोपहर में जलस्तर बढ़कर 28.86 मीटर हो गया. इसी नदी के दुर्गापुर में जलस्तर 26.03 मीटर था, जो छह घंटे बाद दोपहर में बढ़कर 26.06 मीटर हो गया है. गोविंदपुर में इस नदी का जलस्तर सुबह में 25.74 मीटर था, जो शनिवार की दोपहर में जलस्तर बढ़कर 25.80 मीटर हो गया. इस नदी का जलस्तर आजमनगर व धबोल में बढ़ रही है. आजमनगर में इस नदी का जलस्तर 27.67 मीटर था. शनिवार की दोपहर में यहां का जलस्तर बढ़कर 27.69 हो गया है. धबौल में इस नदी का जलस्तर 27.13 मीटर दर्ज किया गया है. यहां का जलस्तर छह घंटे के बाद शनिवार की दोपहर में घटकर 27.15 मीटर हो गया है.

गंगा, कोसी, बरंडी व कारीकोसी में उफान

गंगा, कोसी, बरंडी एवं कारी कोसी नदी के जलस्तर में शनिवार को वृद्धि दर्ज की गयी है. गंगा नदी के रामायणपुर में शनिवार की सुबह 23.55 मीटर दर्ज किया गया, जो छह घंटे बाद दोपहर में बढ़कर 23.58 मीटर हो गया. इसी नदी के काढ़ागोला घाट पर जलस्तर 28.47 मीटर दर्ज किया गया. जबकि शनिवार की दोपहर में यहां का जलस्तर बढ़कर 28.50 मीटर हो गया है. कोसी नदी के कुरसेला रेलवे ब्रिज पर शनिवार की सुबह जलस्तर 29.12 मीटर दर्ज की गयी. छह घंटे बाद दोपहर में यहां का जलस्तर बढ़कर 29.18 मीटर हो गया है. बरंडी नदी का जलस्तर 29.45 मीटर दर्ज किया गया है. दोपहर में यहां का जलस्तर बढ़कर 29.46 मीटर हो गया है. जबकि कारी कोसी नदी के जलस्तर में भी वृद्धि दर्ज की गयी है. शनिवार की सुबह इस नदी का जलस्तर 27 01 मीटर दर्ज किया गया है. दोपहर में यहां का जलस्तर बढ़कर 27.04 मीटर हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version