20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद ने मनायी भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती

बाटा चौक का नाम मौलाना आजाद चौक करने की दिशा में निगम लापरवाह

कटिहार. देश के पहले शिक्षा मंत्री, भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती सोमवार को धूमधाम के साथ मनायी गयी. शहर के मौलाना आजाद चौक पर राजद से जुड़े लोगों ने समारोह पूर्वक मौलाना अबुल कलाम आजाद की तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो ने दुख जताते हुए कहा की जिस चौक का नाम मौलाना आजाद चौक से जानना चाहिए. वह आज भी बाटा चौक के नाम से ही विख्यात है. यह हम सभी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. जिला प्रशासन निगम प्रशासन कई चौक चौराहों पर महानभूतियों के नाम से नामांकरण किये हैं. लेकिन अभी भी बाटा चौक को मौलाना आजाद चौक के नाम को अग्लिजमा पहनाने में नाकाम रही है. इस चौक के नामकरण का पुराना इतिहास बताते हुए कहा कि नई पीढ़ी को मौलाना अब्दुल कलाम आजाद के किये गए कार्यों को जनना चाहिए. भारत के शिक्षा क्षेत्र में उनका योगदान उल्लेखनीय है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. राजद नेता हाजी शाहनवाज हसन टिंकू ने कहा कि इस देश के लोग महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चलते हैं यही कारण है कि देश का मुसलमान महात्मा गांधी बताएं रास्तों पर चलने का संकल्प लिया ना की अली जिन्ना के रास्ते पर चलने का संकल्प. इस अवसर पर निगम पार्षद मुर्तजा, देवानंद यादव, संतोष यादव, असीम भौमिक, बासुलाल, अमित बघेल, मानव भगत, अरविंद शाह, आनंद शर्मा, उस्मान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें