बारसोई नगर पंचायत की विभिन्न समस्याओं को लेकर राजद ने नपं कार्यालय में दिया धरना
नगर आवास योजना की राशि समय पर भुगतान नहीं किये जाने पर जताया आक्रोश
बारसोई. नगर पंचायत बारसोई की विभिन्न समस्याओं को लेकर राजद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष धरना दिया व प्रदर्शन किया. सभी नगर आवास योजना की राशि समय पर भुगतान नहीं किए जाने को लेकर काफी आक्रोशित थे. उन्होंने मौके पर तैनात दंडाधिकारी अंचलाधिकारी श्यामसुंदर साह को 12 सूत्री मांगों का ज्ञापन भी सौंपा. धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का नेतृत्व राजद के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप राय कर रहे थे. जबकि मंच का संचालन मुनहसर हुसैन ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में महिला नेत्री सीमा उमेश यादव, विमल रविदास, महेश भगत, शिवकुमार यादव, सोनू यादव रहे. राजद प्रखंड अध्यक्ष दिलीप राय ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर पंचायत में नगर आवास योजना का समय पर भुगतान नहीं किया जाता हैं. लाभार्थी द्वारा समय पर कार्य पूर्ण करने के बाद भी प्रथम किस्त एवं द्वितीय किस्त का भुगतान नहीं किया जा रहा, लाभार्थियों से कार्यपालक एवं नगर आवास कनीय अभियंता के द्वारा सेवा शुल्क की मांग की जाती है. उन्होंने मंच के माध्यम से वैसे पदाधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि लाभार्थियों को परेशान करना छोड़ दे और सुधर जाएं नहीं तो आने वाला समय उनके लिए अच्छा नहीं होगा. क्रमबद्ध आंदोलन किया जायेगा. महिला नेत्री सीमा यादव ने कहा कि बारसोई नगर पंचायत कार्यालय भ्रष्टाचार से लिपत है. किसी की कोई सुनने वाला नहीं है. बिना चढ़ावा के कोई काम नहीं होता है. गरीब जनता अपने आप को लाचार महसूस कर रही है. विकास का कार्य सिर्फ कागजों में ही हो रहा है. उन्होंने व्यवस्था में सुधार के लिए उच्च अधिकारी को इसमें हस्तक्षेप करने की बात कही. सबों ने मिलकर 12 सूत्री मांगो का ज्ञापन मौके पर नियुक्त दंडाधिकारी अंचलाधिकारी श्यामसुंदर साह को सौंपा. जिसमें मुख्य रूप से बारसोई नगर पंचायत के सत प्रतिशत गुणवत्ता पूर्ण कार्य हो. नगर कार्यपालक पदाधिकारी एवं कनीय अभियंता की मिली भगत से आवास योजना के लाभकों को समय पर भुगतान नहीं किया जाता है. जिसमें सुधार किया जाय, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र समय पर लोगों को दिया जाए आदि शामिल है. इस अवसर पर निसार अंजुम, मुकेश कुमार, मिहिर मुनीम, जसीम अख्तर, आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है