2025 विधान सभा चुनाव में 25 सीट पार नहीं कर पायेगा राजद : डिप्टी सीएम

बाढ़ से निबटने के लिए पूरी तरह सजग हैं सरकार

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 11:47 PM

कटिहार. बिहार में विधानसभा चुनाव समय पर होगा. लालू यादव घबड़राहट में हैं परेशान है व्यथित हैं. उनका सपना तार-तार हो गया. उन्होंने सपना देखा था कि पुत्र को सत्ता के शिखर पर पहुंचा दें. लेकिन पिछले दरवाजे से बिना जनादेश प्राप्त किये गलती से जो लोग सत्ता में आये थे. मुख्यमंत्री ने भी सदन में कहा है कि इसका स्वभाव नहीं बदला है. ये सत्ता के योग्य नहीं है. जिस तरह से जनता ने एनडीए को 2010 में जनाधार दिया था. राजद को महज 22 सीटों पर सिमटा दिया था. 2025 के बिहार विधान सभा चुनाव में राजद 25 सीट भी पार नहीं कर पायेगा. इस बार भी कोई माई बाप समीकरण काम नहीं आयेगा. यह बातें पूर्णिया के रूपौली में हो रहे विधान सभा उपचुनाव के प्रसार प्रसार के लिए जाने के क्रम में सोमवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कटिहार में एमएलसी अशोक कुमार अग्रवाल के आवास पर कहीं. उन्होंने प्रेस वाता के दौरान बताया कि बगल के जिला के अंदर विधानसभा उपचुनाव है. यह चुनाव में एक तरफ सुशासन है. एक तरफ कुशासन की मानसिकता है. इंसान के आंसू हमेशा इंसान पोछता है. शैतान की सोच रखने वाले लोग इंसान की आंसू कभी भी नहीं पोछ पाते हैं. जो व्यक्ति समाज को बांटने का कार्य, समाज को लड़ाने का कार्य करें. नरसंहार का माहौल बनाये, हत्या अपहरण का उद्योग चलाये वह व्यक्ति सामाजिक समरसता का भाव उत्पन्न नहीं कर सकता है. चाहे वो चेहरा और चोला कितना भी बदल लें वह जिस माहौल में रहेगा वही भाव में कार्य करेगा. एनडीए गठबंधन उम्मीदवार शरीफ, सज्जन शिक्षाविद हैं. वे सबका साथ विकास न्याय के साथ विकास को साथ लेकर चलने वाले लोग हैं. लोगों को समाज का आशीर्वाद मिलना चाहिए. डॉक्टर से इलाज के दौरान जाति धर्म भाषा नहीं पूछते हैं. जो जीवन बचा लेगा उससे इलाज करायेगा जायेगा. आज जरूरत है बिहार को अच्छे डॉक्टर अर्थात अच्छे जनप्रतिनिधि की. जो अच्छा जमात खड़ा करने और अच्छा माहौल बनाने की भूमिका निभा सकें. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय, एमएलसी अशाेक कुमार अग्रवाल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री निखिल कुमार चौधरी, प्राणपुर विधायक निशा सिंह, कोढ़ा विधायक कविता देवी समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद थे.

जिसे कार्रवाई करनी चाहिए वो पद से हटने के बाद केवल ट्वीट कर रहे

बिहार में बड़ी संख्या में पुल पुलियों के गिरने के क्रम में राजद के हमलावर के सवाल पर बताया कि बिहार में जितने भी पुल पुलिया गिरे हैं. वह पथ निर्माण विभाग के नहीं बल्कि ग्रामीण कार्य विभाग के हैं. ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री, प्रधान सचिव से बातचीत हुई है. समीक्षा कर कार्रवाई कर रहे हैं. मुख्यमंत्री समीक्षा कर कार्रवाई का निदेश दे रहे हैं. जितने भी पुल गिरे हैं वो 1991-92 ,1981-82 और 2003-04 में बने थे. वो खुद उस विभाग के मंत्री रहे इस दौरान उनके द्वारा एक भी एक्शन नहीं लिया गया. पद से हटने के बाद बड़े-बड़े बखान कर रहे हैं. केवल ट्वीट कर रहे हैं. घटनास्थल पर जा कर सच को जानकर सरकार को सजग करना चाहिए. पांच साल नेता प्रतिपक्ष के पद पर रहने के बाद कहीं नहीं गये. जो सोने का चम्मच लेकर जन्मे हैं वो जनता के बीच दर्द को उसकी समस्या के समाधान के लिए संघर्ष नहीं कर सकते हैं.

खुद के खेत से निजी कार्य के लिए मिट्टी कटाई पर नहीं होगी कार्रवाई

कोई लोग मिट्टी की खुदाई अपने निजी कार्य के लिए करते हैं उस पर कार्रवाई नहीं होगा. संबंधित थाना को भी विभाग द्वारा पत्र लिखकर सूचना देने का निर्देश दिया गया है. अपने खेतों से अपने निज कार्य के लिए मिट्टी कटाई पर कार्य नहीं होगा. बाकी सरकारी कार्य के लिए मिट्टी कटाई के लिए नियमानुकूल उनकों लाइसेंस लेना पडेगा. उन्होंने बताया कि कला सांस्कृतिक विभाग के अंदर भी कला संस्कृति भवन के लिए हर जिले में कला संस्कृति भवन बनेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version