संवैधानिक मूल्यों व आदर्शों की रक्षा करना ही राजद का धर्म : जिलाध्यक्ष

देश के संविधान नीति के साथ छेड़छाड़ राजद कभी बर्दाश्त नहीं करेगी

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 10:39 PM

कटिहार. देश के संविधान नीति के साथ छेड़छाड़ राजद कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. जिसका जितना हक है, उन्हें उनका हक दिला कर रहेगी. उक्त बातें राजद के जिला अध्यक्ष इशरत परवीन ने कही. मंगलवार को प्रेस को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष इशरत प्रवीण ने कहा कि संविधान दिवस के अवसर पर राजद ने यह प्रण लिया है कि किसी भी कीमत पर संवैधानिक मूल्यों और आदर्शों की रक्षा करना ही हमारा धर्म होगा. जिलाध्यक्ष ने कहा की हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की प्रेरणा और हमारे युवा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के संघर्षशील नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल संविधान दिवस के अवसर पर यह प्रण लिया है कि हम हर कीमत पर संवैधानिक मूल्यों और आदर्शों की रक्षा करेंगे. अध्यक्ष ने कहा की बिहार के उपमुख्य मंत्री बनने पर तेजस्वी यादव के पहल पर बिहार में जातिगत सर्वेक्षण का कार्य त्वरित गति से कराया गया. इसके ठीक बाद सर्वेक्षण में जातियों की सामाजिक-आर्थिक अवस्थिति को देखते हुआ आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया गया. उच्च न्यायालय में जब इस पर रोक लगायी तो राष्ट्रीय जनता दल ने इसकी पुनः समीक्षा के लिए सर्वोच्च न्यायालय में पिटीशन दाखिल किया. दलित, बहुजन और आदिवासी सामुदायों की हकूक की रक्षा के लिए राजद हमेशा तत्पर है और आगे भी रहेगा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि आरक्षण की सीमा 65 प्रतिशत बरकरार को लेकर पूरे राज्य में 28 नवंबर को सभी जिला मुख्यालय में राजद धरना प्रदर्शन करेगी. देश में मौजूदा केंद्र सरकार अपनी संविधान विरोधी सोच और गलत मानसिकता पर से काम कर रही है. आरक्षण व्यवस्था एवं आरक्षित कोटे को समाप्त करना चाह रही है. जैसे नौकरियों में दलित-बहुजन समाज के हिस्से को या तो कम कर देना या फिर न्यूनतम स्तर तक ले जाना, विश्वविद्यालयों और पब्लिक सेक्टर में इस प्रतिगामी सोच को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आधार पर वैचारिक आधार दिया जा रहा है. यह सभी राजद कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. इस अवसर पर पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो, कुंदन यादव, मणिकांत यादव, तारकेश्वर ठाकुर, जाहिद अख्तर आलम बबलू आदि राजद नेता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version