तीन गांवों को जोड़ने वाली सड़क बाढ़ से हुआ क्षतिग्रस्त

मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत मध्य विद्यालय बल्थी महेशपुर से मेहरियां टोला भाया घुरना स्कूल से निर्मित 3.040 किमी.सड़क बाढ़ के थपेड़ों से कई जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 11:42 PM

ईट डालकर चलने योग्य बनाकर छोड़ा

कटिहार.मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत मध्य विद्यालय बल्थी महेशपुर से मेहरियां टोला भाया घुरना स्कूल से निर्मित 3.040 किमी.सड़क बाढ़ के थपेड़ों से कई जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी है. बाढ़ के पानी में डूबे सड़क की स्थिति कई स्थानों पर टूट कर खराब हो चुकी है. बल्थी महेशपुर से मेहर टोला के बीच एक जगह सड़क का कालीकरण पुरी तरह टूट चुका है. टूटे सड़क के उपर ईटों का टुकड़ा देकर फिलहाल मरम्मत किया गया है. इसी तरह बल्थी महेशपुर पोखर के समीप सड़क का भाग क्षतिग्रस्त हो चुका है. सड़क की स्थिति निर्माण कार्य में बरती गयी अनियमितता का पोल खोल रही है. ग्रामीण क्षेत्रों के आवागमन के लिए यह महत्वपूर्ण सड़क है. यह सड़क कुरसेला मेहर टोला बल्थी महेशपुर सहित आस पास के अनेकों गांवों का आवागमन के लिए अहम है. सड़क के बनने से क्षेत्र के गांव के लोगों को आवागमन करने का लाभ मिला है. सड़क आवागमन के साथ यह बाढ़ में तटबंध का कार्य करता है. तटबंध का कार्य करने का महत्व को नजर अंदाज कर धार और पोखर के समीप बोल्डर पिचिंग नहीं किया गया. जिससे सड़क के सुरक्षा पर सवाल बना हुआ है. अगामी आने वाले बाढ़ में यह सड़क कितना सुरक्षित रह पायेगा. यह आने वाला वक्त बता पायेगा. यह क्षेत्र बाढ़ प्रभावित इलाका है. क्षेत्र के लोगों को प्रतिवर्ष बाढ़ की त्रासदी झेलनी पड़ती है. सड़क के क्षतिग्रस्त होने से आमजनों के बीच निराशा और आक्रोश है. सड़क के इतनी जल्दी टुटने को लेकर लोग सड़क गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं. मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत यह सड़क 2,90,35,478 के राशि से निर्माण कराया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version