जनता दरबार में छाया रहा सड़क निर्माण का मामला
हल्की बारिश में जलजमाव की समस्या से परेशान हैं लोग
कटिहार. सोमवार को नगर निगम, कटिहार में महापौर ऊषा देवी अग्रवाल ने जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में सड़क निर्माण को लेकर मामला छाया रहा. खासकर वार्ड नम्बर 21 के दो नम्बर कॉलोनी सन ऑफ इंडिया क्लब के पीछे की सड़क का अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं होने की लोगों ने शिकायत की. लोगों का कहना था कि वार्ड नम्बर 21 दो नंबर कॉलोनी, सन ऑफ इंडिया क्लब के पीछे की सड़क पर हल्की बारिश में ही जलजमाव की समस्या से जूझने की नौबत आ जाती है. फरियादियों में मोहल्ला के छोटू गुप्ता, मुकेश चौधरी, बिरजू रॉय, रवि सिंह, पिंटू चौधरी, विकास कुमार, रीना देवी, उर्मिला देवी सहित अन्य ने मेयर उषा देवी अग्रवाल को अवगत कराया कि कई माह पूर्व 24 लाख 98 हजार रुपये से सुखदेव चौधरी के घर से अंशु सिंह के घर तक फेवर ब्लॉक सड़क ढक्कन सहित नाला का निर्माण की बात कही गयी थी. अब तक न शिलान्यास किया गया है न ही सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया. जिसका नतीजा है कि हल्की बारिश में ही घरों के सामने जलजमाव हो जाता है. इससे लोगों को घर से बाहर निकलने में काफी कठिनाई होती है. दूसरा मामला दुर्गास्थान के पीछे की मोहल्ले में सड़क पर पानी बहने को लेकर शिकायत की गयी. महापौर ने नगर निगम स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आये सभी 27 फरियादियों की समस्या सुनी. महापौर के द्वारा सभी फरियादियों की समस्या सुन त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिया गया. जनता दरबार में इसके अलावा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, बिजली पोल एवं लाइट, रास्ते एवं अतिक्रमण से जुड़े विवाद, नालों की साफ-सफाई एवं अन्य मामलों से संबंधित मामला आये. महापौर के द्वारा पिछले जनता दरबार में आये सभी आवेदनों की समीक्षा भी की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है