सड़क निमाण से वार्ड नंबर 44 की बदलेगी तस्वीर
सड़क निमाण से वार्ड नंबर 44 की बदलेगी तस्वीर
– एमएलसी व अन्य 92 लाख की राशि से वार्ड 44 में कई योजनाओं का किया गया शिलान्यास उद्घाटन कटिहार नगर निगम का वार्ड नंबर 44 में सड़क नाला निर्माण से तस्वर बदलेगी. रविवार को नगर निगम द्वारा करीब 92 लाख की राशि से वार्ड नंबर 44 में चार योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया गया. मेयर उषा देवी अग्रवाल, एमएलसी अशोक कुमार अग्रवाल व पार्षद आरती देवी की अध्यक्षता में 92 लाख की राशि से चार सड़कों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया. मेयर उषा देवी अग्रवाल ने बताया कि वार्ड संख्या 44 में गौरीशंकर महतो के घर के सामने से श्रीनिवास साह के घर तक एवं गौरीशंकर महतो के घर से अशोक साह, महावीर पासवान के घर तक एवं मुक्तिनाथ पोद्दार के घर से शत्रुधन्न पासवान के घर पेभर ब्लॉक सड़क निर्माण कार्य 24 लाख 81 हजार 600 से किया है. वार्ड में मनोज मंडल के घर से विपिन कुमार मंडल के घर होते हुए हनुमान मंदिर, कुबेर मंडल के घर तक पेभर ब्लॉक सड़क निर्माण कार्य 21 लाख 11 हजार की राशि से की गयी. अमित पासवान के घर से संजीव साह के घर होते हुए पीसीसी सड़क सड़क के नजदीक वर्मा के घर तक आरसीसी नाला एवं पेभर ब्लॉक सड़क निर्माण कार्य 24 लाख 66 हजार तीन सौ रुपये से होना है. इसके लिए शिलान्यास किया गया. वार्ड नम्बर 44 में अवधेश सिंह के घर से दीपक पोद्दार के घर तक आरसीसी नाला एवं पेभर ब्लॉक निर्माण कार्य 21 लाख 37 हजार तीन सौ होना है. इसका भी शिलान्यास किया गया. कुल 91 लाख 96 हजार दो सौ से इस वार्ड में कार्य किया जाना है. भाजपा मंडल अध्यक्ष निलेश ठाकुर, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण ठाकुर, अमित कुमार, पार्षद प्रतिनिधि सनोज राम, विनोद साह, सहायक अभियंता अमर झा, कनीय अभियंता अजय सिंह, गौरव कश्यप एवं सैकड़ों समर्थक एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है