भोलामारी गांव के समीप करीब 400 मीटर में सड़क जर्जर, आवागमन में परेशानी

प्रखंड के दुर्गापुर पंचायत के भोलामारी गांव के समीप महानंदा बांध पर करीब 400 मीटर सड़क जर्जर रहने से लोगों को इस होकर आने-जाने में परेशानी होती है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 6:38 PM

अमदाबाद. प्रखंड के दुर्गापुर पंचायत के भोलामारी गांव के समीप महानंदा बांध पर करीब 400 मीटर सड़क जर्जर रहने से लोगों को इस होकर आने-जाने में परेशानी होती है. वर्ष 2008 में महानंदा नदी के भीषण कटाव की चपेट में आकर इस स्थान पर तटबंध कट गया था. वर्ष 2010 में कटे हुए तटबंध को एक छोर से दूसरी छोर तक टठबंध को जोड़ा गया है. उसके बाद वर्ष 2018 में महानंदा तटबंध पर पक्की करण सड़क का निर्माण कार्य किया गया है. जानकारी के अनुसार सिंघेश्वर चौक से कमरुद्दीन टोला गांव के बीच महानंदा तटबंध पर कालीकरण की गयी है. लेकिन भोलामारी गांव के समीप करीब 400 मीटर में कालीकरण का कार्य नहीं हुआ है. 400 मीटर महानंदा तटबंध पर बनी सड़क काफी जर्जर हो चुकी है. इस होकर दोपहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहन असंतुलित होकर चलती है. कई बार इस स्थान पर छोटी-छोटी सड़क दुर्घटना होती रही है. वर्तमान समय में यह सड़क अत्यंत ही जर्जर हो गयी है. बताया गया कि महानंदा तटबंध जोड़ने के दौरान विभाग से मुआवजे देने की बात की गयी थी. लेकिन रैयतों की अब तक मुआवजा नहीं मिल पाया है. जिस वजह से इस सड़क में करीब 400 मीटर सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने दिया गया है. जिस वजह से लोगों को इस होकर आने जाने में काफी कठिनाई होती है. यह सड़क पश्चिम बंगाल के मालदा जिला को सीधा जोड़ती है. प्रखंड मुख्यालय से पश्चिम बंगाल के नकट्टी ब्रिज तक यह सड़क जाती है. नकट्टी ब्रिज से होकर पश्चिम बंगाल के मालदा जिला सहित विभिन्न स्थानों तक लोग आना-जाना करते हैं. यह सड़क अत्यंत ही उपयोगी है. रघुनंदन सिंह, अमित सिंह, भूषण मंडल, मिथुन मंडल, यूनुस अली, लतीफ रहमान, खेसारी मंडल सहित अन्य स्थानीय ग्रामीण एवं राहगीरों ने बताया कि यह सड़क बाढ़ बरसात के दिनों में लाइफ लाइन के नाम से जाना जाता है. दुर्गापुर पंचायत के कमरुद्दीन टोला से सिंघेश्वर चौक तक पक्की कारण किया गया है. भोलामारी गांव के पास करीब चार से 400 मीटर सड़क अत्यंत जर्जर हो गई है. इस सड़क में विभागीय उदासीनता के कारण अब तक पक्की कारण कार्य नहीं हो सका है. उपरोक्त राहगीर एवं स्थानीय ग्रामीणों ने शीघ्र ही उक्त महानंदा तटबंध में पक्की कारण कार्य कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version