11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क जाम शहरवासियों के लिए बना सरदर्द

रविवार को चिलचिलाती धूप में रेंगती रही गाड़ियां

शहर में जाम लगने की समस्या लोगों का सर दर्द बन गया है. सबसे व्यस्ततम सड़क बाटा चौक, कालीबाड़ी रोड, पानी टंकी चौक, बिनोदपुर का हाल बेहाल है. फिलहाल एमजी रोड का चौड़ीकरण के बाद यहां जाम की समस्या से लोगों को काफी हद तक निजात मिली है. सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर के 12:00 बजे तक सबसे ज्यादा शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है. इसके अलावा शाम के पांच बजे से मंगल बाजार, गर्ल स्कूल रोड पर खिसकना भी मुश्किल हो जाता है. यदि वाहन से है तो घंटों एक स्थान पर खड़े रहने के लिए मजबूर होना पड़ता है. शहर में जाम न लगे इसके लेकर ट्रैफिक व्यवस्था भी अपना काम कर रही है. यहां तक कि चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान भी दिए गए हैं, लेकिन शहर की जो तस्वीर सामने आती है वह उनके कार्यों पर सवाल खड़े कर देते हैं. शहर का गर्ल्स स्कूल रोड, मंगल बाजार की सड़क पर सुबह-शाम जाम की स्थिति बनी रहती है. इसके अलावा सुबह में हरी गंज चौक पर सड़क किनारे सब्जी विक्रेताओं के कारण हमेशा रह रह कर जाम लगते रहता हैं. यही हाल शहर के न्यू मार्केट का भी है. बिनोदपुर सड़क से गुजरने पर भी लोगों के पसीने उतर जाते हैं. कुल मिलाकर शहर के सभी मुख्य सड़क पर हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. जिसका आज तक स्थाई निराकरण नहीं निकल पाया है. यह तस्वीर शहर के हरी गंज चौक की है. जहां रविवार की सुबह पलक झपकते ही पूरा सड़क जाम की समस्या से कराह उठा. हालांकि ट्रैफिक जवान के द्वारा काफी मशक्कत के बाद जाम की समस्या से कुछ देर लोगों को निजात दिला दी लेकिन एक तो गर्मी ऊपर से जाम जाम में फंसे लोगों के पसीने उतार दी. जिला प्रशासन और निगम प्रशासन के लिए शहर में जाम की स्थिति से निपटना किसी चुनौती से कम नहीं है और शहरवासी जिला प्रशासन निगम प्रशासन से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि कब इस चुनौती का निराकरण कर शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाए. जिससे सभी शहर में जाम लगने की समस्या से लोगों को राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें