Loading election data...

बेलाल चौक से बिशनपुर तक जाने वाली सड़क है जर्जर

लोगों को आवागमन में होती है परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 10:56 PM

कोढ़ा. कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 81 बिलाल चौक से बिशनपुर पंचायत जाने वाली सड़क काफी जर्जर अवस्था में है. जर्जर सड़क रहने के कारण लोगों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बिशनपुर पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि सड़क जर्जर रहने के कारण हमलोगों को आवाजाही करने में काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि जब बरसात हो जाता है तो उस वक्त तो ग्रामीणों को आवाजाही करने में और ज्यादा परेशानियों का सामना करना पउ़ जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि बेलाल चौक से बिशनपुर तक जाने वाली सड़क पिछले कुछ माह से काफी जर्जर अवस्था में है. सड़क जर्जर रहने के कारण हम आमजनों को अन्यत्र कहीं आने जाने में काफी परेशानियों से जूझना पड़ता है. उक्त सड़क के निर्माण को लेकर कई बार जिला के वरीय पदाधिकारी का ध्यान भी आकृष्ट कराया गया. पर सड़क का निर्माण नहीं हो सका. ग्रामीण ने कहा कि उक्त सड़क अपनी जर्जरता पर आंसू तो बहा ही रहे हैं. सड़क की जर्जरता की स्थिति ऐसी है कि पता ही नहीं चलता है कि गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढा और जर्जर सड़क से आवागमन करने पर हर वक्त दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर बरसात हो जाती है तो सड़क पर चलने में और परेशानियों से गुजरना पड़ता है. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version