कुरसेला. सुतारा मेंहीं मिशन सीबीएसई एफिलिएटेड प्लस-टू स्कूल सुरेश्वर नगर देवीपुर कुरसेला में सोमवार को मुंगेर के ट्रैफिक डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन के आगमन पर विद्यालय प्रबंधन ने भव्य स्वागत किया गया. स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कतारों में खड़े होकर तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया. विद्यालय के निर्देशक ई प्रभात कुमार सिंह, निर्देशिका पुनम प्रभात ने बुके, शॉल, मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया. डीएसपी प्रभात रंजन ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए पठन पाठन जीवन कौशल के संबंध में विस्तार से चर्चा किया. उन्होंने छात्र जीवन के महत्व व समाजिक जीवन के संर्दभों पर जानकारियों को रखा. उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है. बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए लक्ष्य को साध्य कर एकाग्रता से निरंतर अभ्यास करने की जरुरत होती है. डीएसपी रंजन ने कहा कि जीवन में मुकाम हासिल करने के लिए किताबी ज्ञान के साथ नैतिक शिक्षा का होना आवश्यक है. कक्षा आठ व दशम वर्ग के छात्र-छात्राओं को परीक्षा तैयारी का टिप्स बताया. उन्होंने खुद के छात्र जीवन और डीएसपी ओहदे तक पहुंचने के अनुभव को साझा किया. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं अपने कक्षा के सिलेबस अधार पर तैयारी करने के साथ जीके जीएस और प्रतिदिन अखबार पढ़ा करें. साईबर अपराध के संबंध जागरूक करते हुए उन्होंने गलत साइट का इस्तेमाल नहीं करने का सलाह दिया. सड़क सुरक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं के बीच जानकारियों को रखा. विद्यालय के वार्षिक खेल कुंद प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान लाने वाले छात्र-छात्राओं को गोल्ड ब्रोंज सिल्वर मेडल प्रदान कर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है