तीन विभाग के चक्कर में फंस कर रह गया सड़क चौड़ीकरण कार्य

बुडको, निगम व आरसीडी एक दूसरे को ठहरा रहे जिम्मेवार

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 10:54 PM

सरोज कुमार, कटिहार. शहर का प्रमुख मार्ग बाटा चौक से महमूद चौक तक हो रही सड़क चौड़ीकरण में लेवलिंग का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. जिसके कारण हल्की बारिश में कई जगहों पर जलजमाव की समस्या से लोगों को जूझने की मजबूरी बनी हुई है. तीन विभाग के चक्कर में फंस कर रहा गया है उक्त पथ का चौड़ीकरण कार्य. ऐसा आमजनों व व्यापारियों का कहना है. उनलोगों की माने तो बुडको, निगम व आरसीडी विभाग एक दूसरे को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं. सड़क चौड़ीकरण कार्य आरसीडी विभाग की ओर से किया जा रहा है. सड़क चौड़ीकरण कार्य 12 करोड़ की राशि से 2.7 किलोमीटर बाटा चौक से लेकर महमूद चौक तक होना है. एक वर्ष बीतने के बाद भी अब तक उक्त पथ करीब 1.0025 किमी सड़क चौड़ीकरण के बाद कार्य महीनों से अवरूद्ध है. इसका कारण उक्त सड़क पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा, जलजमाव की समस्या बताया जा रहा है. जबकि बुडको अभियंता का कहना है कि निगम ड्रेनेज निर्माण कार्य में सहयोग नहीं कर रहा है. नाला निर्माण के दौरान जगह-जगह खड़े हाइमास्ट लाइट बाधा बन रहा है. उसके वजह से ड्रेनेज निर्माण कार्य अवरूद्ध है. एक साथ तीन विभाग के आपस में ठिकरा फोड़ने के बीच शहर के आमजनों व व्यवसायियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. उक्त पथ पर व्यापार कर रहे व्यापारियों को इस वर्ष भी पर्व त्यौहार में व्यापार पर व्यापक असर पड़ने का डर अभी से सता रहा है. जबकि उक्त कार्य का निर्माण पूर्व में महज तीन माह में कर दिये जाने का दावा आरसीडी विभाग के पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा था.

दावा तीन महीने में निर्माण कार्य पूरा करने की, एक साल बीत जाने के बाद आधा भी नहीं हुआ काम

उक्त सड़क किनारे व्यापारियों का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान लेवलिंग का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. जिसका नतीजा है कि कहीं कहीं हल्की बारिश में भी जलजमाव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. कपड़ा व्यावसायी राजेश कुमार, अशोक कुमार, राहुल कुमार समेत अन्य की माने तो उक्त सड़क चौड़ीकरण कार्य तीन माह में करने का दावा आरसीडी विभाग द्वारा किया जा रहा था. पिछले वर्ष सितंबर माह में कार्य को शुरू किया गया. लोकसभा आम चुनाव के दौरान कुछ दिनों तक रोक दिया गया. पुन: कार्य को शुरू किया गया. लेकिन अब तक महज एक किमी मुश्किल से चौड़ीकरण कार्य पूरा हो पाया है. अब एक बार फिर से पर्व त्यौहार का समय आने जाने के कारण उनलोगों को वृहत पैमाने पर नुकसान का डर सता रहा है.

कहते हैं आरसीडी के सहायक अभियंता

उक्त पथ पर सड़क चौड़ीकरण कार्य करने में जगह- जगह जलजमाव व अतिक्रमणकारियों का कब्जा बाधक बन रहा है. अब तक 1.0025 किमी तक सड़क चौड़ीकरण कार्य पूरा किया गया है. 2.7 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण कार्य 12 करोड़ की लागत से करना है. कई जगहों पर ड्रेनेज निर्माण के दौरान गढ्ढा खोदकर छोड़ दिये जाने के कारण परेशानी हो रही है. अतिक्रमण व ड्रेनेज निर्माण कार्य पूरा कर देने के बाद तीन से छह माह के अंदर सड़क चौड़ीकरण कार्य काे पूरा करा लिया जायेगा.

सुशील कुमार विश्वास, सहायक अभियंता, आरसीडी

ड्रेनेज निर्माण में बाधा बन रहा अवैध कब्जा

ड्रेनेज निर्माण के दौरान अवैध अतिक्रमण बाधा बन रहा है. इसको लेकर निगम को बार बार पत्राचार कर खाली कराने का अनुरोध किया गया. खासकर चार हाइमास्ट को हटाने के लिए पत्राचार के बाद भी हटाया नहीं गया. जिसका नतीजा है कि उक्त जगह पर कार्य अवरूद्ध हो गया है. कई इलाकों में अतिक्रमणकारियों का अवैध कब्जा के कारण मापी के बाद भी कार्य शुरू नहीं हो पाया है.

संजय कुमार झा, परियोजना निदेशक, बुडको

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version