जब्त चार कार्टून शराब छिपाने के आरोप में रोशना थानाध्यक्ष समेत दो पुलिस कर्मी निलंबित

शनिवार को पिकअप वैन से जब्त की गयी शराब में चार कार्टून शराब छिपाकर दिखायी थी कम मात्रा

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 12:00 AM

प्राणपुर. रोशना थाना परिसर में अवस्थित माल खाना में पड़े वाहन में चार कार्टून शराब छुपाने के आरोप में एसपी जितेंद्र कुमार के निर्देश पर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ने रोशना थानाध्यक्ष तारीक अनवर अंसारी सहित दो पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को पश्चिम बंगाल से कटिहार की ओर तीव्र गति से भागने के क्रम में लाभा चेक पोस्ट के समीप आम से लदा पिकअप वैन को रोशना पुलिस ने जांच किया था. जिसमें पीकअप वैन चालक पीकअप छोड़ कर फरार हो गया था. जिसमें रोशना पुलिस के मिली भगत से रोशना थाना परिसर में अवस्थित माल खाना के वाहन में चार कार्टून शराब छुपा कर शेष 800 बोतल बियर कैन अथवा 400 लीटर बियर कैन को जब्ती में दिखाया गया था. जिसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी कटिहार के द्वारा संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस आरक्षी अधीक्षक कटिहार जितेन्द्र कुमार के निर्देश पर रोशना थानाध्यक्ष तारीक अनवर अंसारी, चौकीदार सुदाम परिहार, गृह रक्षक बजरंगी पासवान की संलिप्तता पायी गयी थी. जिसके आरोप में उपरोक्त सभी तीनों पुलिस कर्मी को पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी कटिहार के द्वारा निलंबित कर दिया गया. जिसको लेकर रोशना पुलिस पदाधिकारी में हड़कंप मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version