आरपीएफ ने रेलवे एक्ट उल्लंघन मामले में 30 लोगों को किया गिरफ्तार
आरपीएफ ने रेलवे एक्ट उल्लंघन मामले में 30 लोगों को किया गिरफ्तार
– महिला कोच एवं डिसएबल कोच में सफर कर रहे यात्री व अवैध वैंडर को किया गिरफ्तार कटिहार आरपीएफ कमांडेंट के निर्देश पर कटिहार रेलवे स्टेशन पर विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें महिला कोच में पुरुष के सवार होने, डिसएबल कोच में यात्री के सफर करने को लेकर आरपीएफ ने मंगलवार कार्रवाई करते हुए 30 व्यक्तियों को पकड़ा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरपीएफ कटिहार कार्यालय ईस्ट के प्रभारी राकेश कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ ने बुधवार को विशेष अभियान चलाकर महिला एवं दिव्यांग कोचों की जांच की. इस क्रम में उक्त कोच में अनधिकृत यात्रा करने वाले को पकड़ा. इसके पश्चात अतिक्रमणकारियों, अनधिकृत विक्रेताओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कुल 30 लोगों को पकड़कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है