आरपीएफ ने 10 कछुए लावारिस स्थिति में किया बरामद

लवारीश हालत में स्टेशन परिसार में रखा कैंटेनर

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 10:37 PM

कटिहार. आरपीएफ ने कटिहार रेलमंडल के न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर शनिवार को नियमित जांच करते हुए अवैध रूप से ले जाये जा रहे 10 जीवित कछुए शनिवार को बरामद किया है. कटिहार रेल मंडल के न्यू जलपाईगुड़ी आरपीएफ टीम ने जलपाईगुड़ी स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12507 (तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-सिलचर) अरोनई एक्सप्रेस में नियमित जांच की. इस दौरान आरपीएफ टीम को कोच संख्या एस-12 में एक नीले रंग का कंटेनर दिखा. कंटेनर मालिक की तलाश करने पर वह नहीं मिला. लावारिस कंटेनर खोलने के बाद, आरपीएफ टीम ने लुप्तप्राय प्रजातियों के 10 जीवित कछुओं को बरामद किया. बाद में जिंदा कछुओं समेत कंटेनर को आरपीएफ पोस्ट लाया गया. इसके बाद सभी कानूनी औपचारिकताएं और दस्तावेज पूरी करने के बाद जीवित कछुओं को पश्चिम बंगाल वन विभाग को सौंप दिया गया.

राजकुमार हत्याकांड मामले में दूसरा आरोपित भी गिरफ्तार

आजमनगर. थाना क्षेत्र के पलसा गांव में बीते दिनों राजकुमार रजक की चाकू से हत्या की गयी थी. पत्नी के आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद अपर थानाध्यक्ष राजवीर साहू के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम लगातार छापामारी कर राजकुमार हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है. इस दौरान शुक्रवार रात्रि राजकुमार रजक हत्याकांड के दूसरे आरोपित दिलीप ऋषि को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार करने में पुलिस टीम को सफलता मिली है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि राजकुमार हत्याकांड के मुख्य आरोपित शंकर शर्मा की गिरफ्तारी के बाद दूसरे दिन दिलीप ऋषि को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. दिलीप ऋषि ने राजकुमार रजक की हत्या करने में अपनी भूमिका स्वीकार किया है. पुलिस को दिए स्वीकारोक्ती बयान में दिलीप ऋषि ने राजकुमार रजक हत्याकांड की गुत्थी सुलझा दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पड़ताल के दौरान केवल एक मोबाइल ही पुलिस को हाथ लगी है. लगातार छापामारी की जा रही है. बहुत जल्द हत्याकांड के तीसरे आरोपित दीपक ऋषि को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version