अभियान चलाकर आरपीएफ ने 11.14 लाख रुपये के प्रतिबंधित सामान की बरामद
अक्तूबर माह में 1.42 करोड़ रुपये से अधिक की वर्जित नशीले सामानों को आरपीएफ ने किया बरामद
कटिहार. आरपीएफ प्रतिबंधित वस्तुओं व मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने के लिए कटिहार रेल मंडल के सभी मुख्य स्टेशन सहित एनएफ रेलवे में ट्रेन में नियमित रूप से तलाशी अभियान चला रही है. एक से 15 नवंबर तक इस जोन में चलाये गये. तलाशी अभियान में रेलवे सुरक्षा बल ने तीन लोगों को हिरासत में लिया. उनके पास से 11.14 लाख रुपये से अधिक के प्रतिबंधित सामान बरामद किया है. उल्लेखनीय है कि एनएफ रेलवे की रेलवे सुरक्षा बल ने अक्तूबर में इस जोन में चलाये गये विभिन्न तलाशी अभियानों के दौरान 1.42 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के प्रतिबंधित सामान/नशीले पदार्थों को बरामद किया. 28 लोगों को हिरासत में लिया गया. कहते हैं पदाधिकारी ड्रग तस्करों ने रेलवे के उपयोग को रोकने के लिए एनएफ रेलवे की रेलवे सुरक्षा बल नियमित रूप से कार्रवाई करती है. सभी संदिग्ध ट्रेनों, स्टेशनों और यात्री क्षेत्रों में विभिन्न स्तरों पर आरपीएफ टीमें निरंतर अभियान और तलाशी चलाती है. ताकि रेलवे मादक पदार्थों की तस्करी से मुक्त रहे. अपनी ट्रेन यात्रा के दौरान किसी भी समस्या का सामना करने पर रेल यात्री 139 (टोल-फ्री) डायल कर सकते हैं. कपिंजल किशोर शर्मा, मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी, एनएफ रेलवे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है