आरपीएफ का वर्ष 2024 का कार्यकाल रहा बेहतर

आरपीएफ का वर्ष 2024 का कार्यकाल रहा बेहतर

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 6:55 PM

– रेलवे संपत्ति व रेल यात्रियों की रक्षा की रक्षा में अभूतपूर्ण मिली सफलता प्रतिनिधि, कटिहार कटिहार आरपीएफ रेलवे की सुरक्षा को लेकर तटस्थ है. पूर्व कटिहार डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने कटिहार रेल मंडल के कटिहार एवं एनजेपी को 42 बाइक उपलब्ध कराया. ताकि आरपीएफ अपने क्षेत्र एवं रेलवे संपत्ति की रक्षा सुदृढ़ता के साथ करें. वर्ष 2024 का कटिहार आरपीएफ ने बेहतरीन कार्य किया है. आरपीएफ निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की है. जिसमें यात्रियों की सुरक्षा को लेकर मुस्तैद आरपीएफ ने मानव तस्करी को ले जा रहे नाबालिग बच्चे महिलाएं, युवती आदि को बरामद किया. मादक पदार्थ की तस्करी में 33 लाख से अधिक मूल्यांकन राशि का मादक पदार्थ जब्त कर आरोपित को गिरफ्तार किया. चोरी के मामले में तकरीबन 25 लाख रूपए चोरी का समान बरामद किया. 50 लाख रुपये से अधिक की चोरी की संपत्ति, प्रतिबंधित सामान की बरामदगी की —————————————————————————————- रेलवे संपति की चोरी की कार्रवाई में आरपीएफ कटिहार ने 16 मामले दर्ज किये और 27 अपराधियों की सफलता पूर्वक गिरफ्तार किया. 13,21,134 मूल्य की रेलवे संपति भी बरामद की. रेलवे अधिनियम उल्लंघन कर्ताओं के खिलाफ 4,000 मामले दर्ज कर कुल 4,011 व्यक्तियों की दंडित किया गया. 12,65,700 का जुर्माना वसूला गया. एनडीपीएस अधिनियम के तहत अपने अभियान में आरपीएफ ने छह घटना की रोकते हुए, दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. 15,30,420 मूल्य के प्रतिबंधित सामान जब्त किया. आरपीएफ टीम ने चोरी में शामिल 108 अपराधियों को गिरफ्तार किया. 25,59,000 मूल्य के चोरी हुए सामान बरामद किया. टीम ने यात्री सुरक्षा में दक्षता के लिए बेंचमार्क स्थापित किया है. इसके अलावा आरपीएफ के ऑप्रेशन अमानत के तहत यात्रियों के द्वारा रेलवे में छोड़े गये 820030 रुपये के सामान को बरामद कर यात्रियों को लौटाया. 18 लाख रुपये से अधिक शराब की बरामद ———————————————– कटिहार रेलवे अक्सर शराब माफियाओं के निशाने पर रहता है. लेकिन आरपीएफ की सतर्कता के कारण 18,22,360 मूल्य की भारतीय और विदेशी शराब की गयी. दस व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया गया. जिससे अवैध शराब के कारोबार पर बड़ा प्रहार हुआ है. 14 लड़कियों को बचाया —————————– आरपीएफ ने कमजोर नाबालिगों को बचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. आरपीएफ ने 14 लड़कियों और 77 लड़कों को बचाया. इसके अलावा एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. आरपीएफ कटिहार की रेलवे यात्रियों, संपत्तियों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version