11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे स्टेशन पर अभियान चलायें चाइल्ड लाइन

ढाई साल बाद हुई बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठक

कटिहार. जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में सोमवार को जिला बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक अमरेश कुमार ने की. करीब ढाई साल बाद हुई इस बैठक में शामिल समिति के सदस्यों को डीसीपीयू के सहायक निदेशक ने बताया कि वृहद आश्रय गृह में संचालित बाल गृह एवं बालिका गृह में आवासित बालक-बालिकाओं के लिए छह शिक्षिकाओं की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है. गृह में.आवासित सभी बच्चों की कक्षाएं संचालित की जा रही है. जिनके सार्टिफिकेट के लिए प्रोग्राम ऑफिसर (शिक्षा) के द्वारा ई-शिक्षा कोष पर प्रविष्टि का सुझाव दिया गया. जिससे गृह के बच्चों को पुस्तकें इत्यादि विभागीय स्तर पर उपलब्ध हो सकेंगी. वृहद आश्रय गृहों में आवासित बालकों व बालिकाओं के स्वास्थ्य संबंधित जांच के लिए पाक्षिक रूप से आरबीएसक की मेडिकल टीम भेजे जाने एवं साप्ताहिक रूप से जांच करने के लिए महिला चिकित्सक भेजे जाने को लेकर सिविल सर्जन को निर्देश जिला पदाधिकारी स्तर से दिया गया है. विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के कार्यो की समीक्षा में संस्थान के समन्वयक ने बताया कि संस्थान में केवल तीन बच्चे आवासित है. संस्थान में बच्चों की संख्या कम होना यह दर्शाता है कि लोगों में जागरूकता की कमी है. अनाथ, परित्यक्त बच्चों के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने का निर्देश दिया गया. गृह में आवासित बच्चों के आधार कार्ड एव यूडीआईडी कार्ड के लिए आवश्यक कार्रवाई बालक व बालिका गृह में आवासन के एक माह के अंदर पूर्ण किये जाने का निर्देश सभी अधीक्षक व अधीक्षिका को दिया गया. चाइल्ड हेल्पलाईन के कार्यों की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जनवरी 2024 से कुल 113 मामला प्राप्त हुए है. जिनपर चाइल्ड हेल्पलाईन, कटिहार के द्वारा अग्रतर कार्रवाई की गयी है. चाइल्ड लाईन को रेलवे स्टेशन पर विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें