डॉ. सदानंद बीपीएससी शिक्षक की तीनों परीक्षाओं में पास करने वाले पहले व्यक्ति बने

डॉ. सदानंद बीपीएससी शिक्षक की तीनों परीक्षाओं में पास करने वाले पहले व्यक्ति बने

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 6:53 PM

– बीपीएससी की टीआरई 3 परीक्षा में सफल, पहले टीआरई 1, फिर टीआरई 2 में हुए थे पास मनिहारी बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित तीसरे विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा में भी डॉ सदानंद पॉल सफल हुए है. वे कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं में विषय- हिंदी के लिए चयनित हुए है. बीपीएससी की गत दिवस रिजल्ट जारी किया है. कटिहार जिले के उच्च माध्यमिक विद्यालय, बौलिया में दूसरे विद्यालय अध्यापक परीक्षा में सफल होने पर नियुक्त हुए थे. सदानंद पॉल इनसे पहले पीएलएसएन गर्ल्स उच्च माध्यमिक विद्यालय, मनिहारी में विषय हिंदी में नियोजित उच्च माध्यमिक शिक्षक रहे. सदानंद पॉल को विषय हिंदी के लिए टीआरआई 1 के लिए नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ था. वे सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण हैं. उन्हें विशिष्ट शिक्षक का नियुक्ति पत्र भी प्राप्त हुआ है. वे हेडमास्टर की परीक्षा का काउंसिलिंग भी करा चुके है. ज्ञात हो डॉ सदानंद पॉल को बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने शिक्षक दिवस 2020 को राज्यस्तरीय राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2019 प्रदान किया था. बिहार लोक सेवा आयोग की प्रथम विद्यालय अध्यापक परीक्षा 2023 में सदानंद पॉल ने कक्षा 9 -10 और 11-12 में विषय- हिंदी के लिए कटिहार जिला में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया. बिहार सरकार से राजकीय पुरस्कृत शिक्षक डॉ सदानंद पॉल बीपीएससी टीचर बनने वाले और इस परीक्षा में सफल होने वाले बिहार सरकार के बेस्ट टीचर अवार्डी है. वे हिंदी साहित्य में मानद विद्यावाचस्पति है. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत मुख्यमंत्री से भी पुरस्कृत हुए है. डॉ पॉल 600 से अधिक परीक्षाओं में क्वालीफाई हुए है. मनिहारी अनुमंडल के नवाबगंज निवासी डॉ सदानंद पॉल की इन उपलब्धियों को लेकर उनके शिक्षक-सहकर्मियों सहित छात्र-छात्राओं, परिजनों और स्थानीय लोगों ने बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version