सदर अस्पताल उपाधीक्षक ने ओपीडी का किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान मिला खामियों को दुरूस्त करने का दिया निर्देश
कटिहार. सदर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर तरीके से चल रही है या नहीं, इसको लेकर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आशा शरण गुरुवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण की. उपाधीक्षक ने सदर अस्पताल कि स्वास्थ्य व्यवस्था का घूम घूम कर जायजा लिया. अपने कार्यालय से निकलकर सदर अस्पताल के 100 बेड भवन, मदर चाइल्ड हॉस्पिटल सभी ओपीडी की जांच की. जांच के क्रम में चिकित्सक ड्यूटी पर है या नहीं, मरीज को बेहतर उपचार दिया जा रहा है कि नहीं. इसके बारे में पूरी सघनता से जांच की. यहां तक की मरीज से भी बातचीत कर पूरे बेहतर सेवा सदर अस्पताल में मिल रही है कि नहीं इसके बारे में जाना. ऑनलाइन स्वास्थ्य व्यवस्था सही तरीके से काम कर रही हैं या नहीं इसकी भी जांच की. ओपीडी के अलावा दवाई काउंटर, रजिस्ट्रेशन काउंटर, मरीज का वार्ड तथा साफ सफाई को लेकर भी जांच की. जांच के दौरान छोटी-मोटी कमी भी सामने आयी. जिसे जल्द दुरुस्त करने को लेकर उपाधीक्षक ने निर्देश दिया. हालांकि निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर सभी डॉक्टर अपने चेंबर में बैठे हुए थे. मरीज को सेवा दे रहे थे. मौके पर उपाधीक्षक ने कहा कि अपनी ड्यूटी से गायब चिकित्सक यदि पाये जायेंगे तो उन्हें किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जायेगा. साफ शब्दों में कहा कि यदि समय पर अस्पताल ना आना और अपनी ड्यूटी से गायब मिलने पर ऐसे चिकित्सक को अप्सेंड कर दिया जायेगा. अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर तरीके से मरीजों को मिले. इसको लेकर अस्पताल उपाधीक्षक ने मैनेजर चंदन कुमार सिंह के साथ निरीक्षण के उपरांत अपने चेंबर में कई मुख्य बिंदु पर भी बात किया. इस संदर्भ में उपाधीक्षक डॉ आशा शरण ने बताया कि रूटिंग निरीक्षण के दौरान आज अस्पताल का निरीक्षण किया गया है. अस्पताल में कई छोटी-मोटी समस्या सामने आती है. जिसे दुरुस्त किया जाता है. मरीज को सदर अस्पताल में बेहतर सेवा मिले यह हम लोगों की पहली प्राथमिकता है. इस अवसर पर अस्पताल मैनेजर चंदन कुमार सिंह, निरीक्षण के दौरान साथ मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है