कटिहार सदर अस्पताल में नई एजेंसी की ओर से आधुनिक संसाधनों से लैस एक शव वाहन को निर्गत करा दिया गया है. शनिवार से 102 शव वाहन अपनी सेवा देना शुरू कर दिया. बता दें कि पूरे राज्य के साथ जिला में भी पहले पीडीपीएल एजेंसी के द्वारा मरीज के लिए एंबुलेंस का कार्यभार देख रही थी. जिसके बाद इस एजेंसी को निरस्त करने के बाद नवंबर माह में नए एजेंसी के रूप में जैन प्लस को एंबुलेंस निर्गत करने का कार्यभार सौंपा गया था. लगभग चार महीना से ऊपर नई एजेंसी के द्वारा सदर अस्पताल में शव वाहन की व्यवस्था नहीं की गई थी. जिससे अस्पताल में आने वाले किसी मरीज की मौत हो जाती तो उनके शव को घर तक पहुंचने में सबसे बड़ी परेशानी परिजनों को उठानी पड़ती थी. लेकिन अब यह परेशानी समाप्त हो गई है. शनिवार को नई एजेंसी के द्वारा सदर अस्पताल को आधुनिक संसाधनों से लैस एक नया शव वाहन निर्गत करा दिया गया है. शव वाहन की खास बात यह है कि इस शव वाहन में डीप फ्रीजर लगे हुए हैं. जिससे कि शव को पूरी तरह से महफूज रखा जा सकता है. लंबी दूरी लंबे समय के लिए भी शव को ले जाने के लिए अब लोगों को किसी फ्रीजर या मर्चरी की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि इस एंबुलेंस में यह सभी संसाधन मौजूद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

