14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

102 एंबुलेंस कर्मचारियों का चार माह से नहीं हुआ वेतन का भुगतान, जताया आक्रोश

27 अक्तूबर तक भुगतान नहीं होने पर 28 से चले जायेंगे हड़ताल पर

कटिहार. कटिहार जिला 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ इंटक की सदर अस्पताल प्रांगण कार्यालय में बैठक की गयी. अध्यक्षता संघ के मुख्य संरक्षक, सह कटिहार जिला इंटक अध्यक्ष विकास सिंह ने की. अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि 102 एंबुलेंस के चालक एवं ईएमटी कर्मचारियों का चार महीने से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. इपीएफ व ईएसआईसी का भी अंशदान संबंधित कार्यालय में जमा नहीं किया गया है. उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि एक और जहां चार महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण कर्मचारियों के परिवार एवं बच्चों के सामने भूखमरी की नौबत उत्पन्न हो गयी है. दूसरी ओर राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार में पूर्व के एजेंसी पीडीपीएल का निविदा समाप्त कर एक नयी एजेंसी जिगिजजा नामक कंपनी को पूरे बिहार में 102 एंबुलेंस के संचालन के लिए हैंडओवर के प्रक्रिया में लगी हुई है. मुख्य संरक्षक विकास सिंह ने बताया राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार किसी भी नई कंपनी को एम्बुलेंस संचालन का जिम्मा देने से पहले कर्मचारियों के सभी बकाया वेतन का भुगतान कर ही किसी नये एजेंसी को संचालन का जिम्मा देना था. क्योंकि पूर्व में भी 2014 में डॉक्टर जैन वीडियो नाम के एजेंसी चेंज हुआ था. राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार एंबुलेंस संचालन का जिम्मा लिया था. कर्मचारियों का चार महीने का वेतन और 22 महीने का पीएफ और ईएसआईसी का भुगतान नहीं हो पाया था. इसीलिए कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि अगर 27 अक्तूबर तक बकाया सभी वेतन का भुगतान ईपीएफ और ईएसआईसी का सत प्रतिशत भुगतान नहीं हुआ तो आगामी 28 अक्तूबर से कटिहार जिले के सभी 102 एंबुलेंस के चालक एवं ईएमटी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. हड़ताल की सूचना संघ की ओर से पत्र के माध्यम से जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति कटिहार एवं संबंधित पदाधिकारी को अनिश्चितकालीन हड़ताल की सूचना दे दी गई है. बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक बकाया सभी वेतन का भुगतान नहीं हो जाता है. तब तक एंबुलेंस का हैंडओवर या फॉर्म भरने की प्रक्रिया एजेंसी के द्वारा नहीं किया जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें