कटिहार. शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश के आलोक में विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाने को लेकर लगातार विद्यालय का निरीक्षण किया जा रहा है. विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में विद्यालय निरीक्षण में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने वाले अधिकारी एवं कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. इसी कड़ी में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय निरीक्षण में लापरवाही बरतने वाले करीब एक दर्शन अधिकारी एवं कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की है. ऐसे अधिकारियों एवं कर्मियों को चिन्हित करते हुए सात दिनों के वेतन कटौती का आदेश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से इस आशय से संबंधित जारी आदेश में कहा गया है कि उनके कार्यालय के ज्ञापांक- 971 दिनांक 29 अप्रैल द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण के लिए पदाधिकारी व कर्मी को चिन्हित कर रोस्टर निर्गत किया गया है. साथ ही निर्देशित किया है कि प्रतिदिन निर्धारित संख्या में विद्यालय को निरीक्षण कर संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें. आठ मई को विद्यालय निरीक्षण की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुछ पदाधिकारी व कर्मी द्वारा विद्यालय का निरीक्षण या तो नहीं किया गया है या निर्धारित संख्या में विद्यालयों का निरीक्षण नहीं किया गया है. विद्यालय का निरीक्षण नहीं करने या निर्धारित संख्या में विद्यालयों का निरीक्षण नहीं करने के मामले में जिन अधिकारी व कर्मी को चिन्हित किया गया है. उनमें पीएम पोषण योजना अंतर्गत के साधनसेवी अनिल साह, प्रखंड साधनसेवी बारसोई इसराइल, केआरपी कदवा प्रवीण कुमार, प्रखंड साधनसेवी बारसोई शेख अख्तर आलम, शिवेश्वर साह, ओम प्रकाश महतो, ब्रजनंदन दास, संदाम आलम, पीएम पोषण के डाटा इंट्री ऑपरेटर आयुष गौरव, आजमनगर के बीपीएम शेख रहमान, प्रखंड साधनसेवी अमदाबाद रामधन मंडल, प्रखंड साधनसेवी कोढ़ा शलैन्द्र पासवान शामिल है. डीइओ ने अपने आदेश में कहा है कि संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों का सात दिन का वेतन की कटौती की जायेगी. अपने आदेश में डीइओ ने संबंधित निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी का निर्देश देते हुए कहा है कि मई 2024 के वेतन से सात दिनों की वेतन कटौती करते हुए भुगतान की कार्रवाई करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है