कोढ़ा. कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया मदरसा में मदरसा शिक्षक संघ (आधुनिक विज्ञान शिक्षक) के द्वारा शुक्रवार को बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव सह जिला सचिव गुलाम सरवर ने की. बैठक में सर्वप्रथम विज्ञान शिक्षकों के समस्याओं पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया. जिसमें सभी आधुनिक विज्ञान शिक्षकों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि मदरसा विज्ञान शिक्षकों का न्यूनतम वेतन को अन्य मदरसा शिक्षकों के भांति सम्मानजनक वेतन प्राप्त हो. इसके लिए मुख्यमंत्री से मिलने के लिए प्रस्ताव पारित किया. इस बैठक में ताबेइन(जिला अध्यक्ष) इनामुल, तारबीज,(कोषाध्यक्ष) अजहर अंसारी, (मिडिया प्रभारी)जुल्फिकार, तनवीर फिरोज आदि शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है