कार्तिक पूर्णिमा पर क्षेत्र में सामा चकेबा पर्व मनाया गया

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर क्षेत्र में सामा चकेबा पर्व मनाया गया. यह त्योहार भाई बहन के बीच परस्पर स्नेह व त्याग की भावना को समर्पित मिथिला का यह एक अनुपम त्योहार है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 7:38 PM

कदवा. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर क्षेत्र में सामा चकेबा पर्व मनाया गया. यह त्योहार भाई बहन के बीच परस्पर स्नेह व त्याग की भावना को समर्पित मिथिला का यह एक अनुपम त्योहार है. इस त्योहार का आरंभ भ्रातृद्वितिया के शुभ योग में मिट्टी छूने के साथ ही शुरू होता है. उस दिन सामा के गीत के साथ सबसे पहले सिरी सामा बनाकर शुभारंभ होता है. बहनों के डाला में सभी प्रकार के सामा को रखकर डाला सजा कर खेत में गांव की सभी महिलाएं रात के समय सामा पूजा करती है. भाई की लंबी उम्र की कामना करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version