Katihar news : तीन बार टेंडर के बाद भी नहीं बन पाया सम्राट अशोक भवन
2023-2024 की है योजना, 2024 अंत तक शुरू नहीं हुआ निर्माण कार्य
कटिहार. वर्ष 2024 अब अपने अवसान काल में है. 12 दिन बाद नये वर्ष 2025 का आगमन हो जायेगा. 2024 में निगम की ओर से कई विकास कार्य किया गया. खासकर सड़क को लेकर शहरी क्षेत्र में जाल सा बिछाया गया. छोटी-बड़ी सैकड़ों योजनाओं को समय पर पूरा किया गया. इसका लाभ बेशक निगमवासियों को मिल रहा है. नगर निगम, नगर परिषद व नगर पंचायत में तीनों में एक सामूहिक भवन बनना है. जो आधुनिक ढंग का भवन होगा. लेकिन विभागीय ढूलमूल रवैये के कारण अब तक न तो बारसोई, कोढ़ा, मनिहारी, बरारी, अमदाबाद, कुरसेला न ही नगर निगम कटिहार में इसका निर्माण किया गया. इसमें आम से लेकर खास तबके लिए शादी विवाह, बड़ा मीटिंग, कांफ्रेस आदि की सभी सुविधा रहती है. जिला ही नही नगर निगम अंतर्गत बड़ी योजना के रूप में बहुउद्देशीय सम्राट अशोक भवन निर्माण इस वर्ष बीतने को है. बावजूद यह योजना अधर में लटका हुआ है. जिसका नतीजा है कि शहरवासियों को 2024 में इसका लाभ नहीं मिल पाया और नये वर्ष में इसका लाभ नगर निगम वासियों को मिल पायेगा. अब भी ग्रहण लगा हुआ है. निगम की बड़ी योजना के रूप में करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बनना था. लेकिन अब तक निर्माण कार्य को लेकर शुरूआत नहीं की गयी. हालांकि इस निर्माण कार्य को लेकर तीन बार टेंडर प्रक्रिया हुई. जिसे स्थगित करना पड़ा. चौथी बार पुन: इस कार्य को लेकर टेंडर प्रक्रिया में डाला गया है. ऐसा निगम पदाधिकारियों व वार्ड पार्षदों का भी मानना है. मालूम हो कि सम्राट अशोक भवन पूर्व में बिल्डिंग विभाग की योजना थी, जिसे बाद में निगम को दे दिया गया. अब इस योजना को निगम द्वारा पूरा किया जाना है.
33 डिसमिल जमीन पर बनना है सम्राट अशोक भवन
मिरचाईबाड़ी के समीप सर्किट हाऊस के सामने करीब 33 डिसमिल पर सम्राट अशोक भवन का निर्माण किया जाना है. 2023 में इसका फंड विभाग से आया था, जिसे टेंडर प्रक्रिया स्थगित के बाद वापस हो गया. विभागीय पदाधिकारियों की माने तो यह योजना 2023 की है. जबकि आमजनों का कहना है कि यह योजना दस वर्ष पूर्व की है. इसके बन जाने के बाद आमजनों को इसका लाभ मिलना तय था. विभाग का इस योजना के प्रति कब तक ध्यानाकृष्ट होगा यह तो आने वाला समय ही बता पायेगा.टेंडर प्रक्रिया में है यह योजना
नगर आयुक्त संतोष कुमार का कहना है कि सम्राट अशोक भवन निर्माण के लिए पूर्व में टेंडर प्रक्रिया एक बार नहीं तीन बार डाला गया. स्थगित होने के बाद पुन: चौथी बार इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. यह योजना करीब डेढ़ करोड़ की है. 33 डिसमिल जमीन पर इसे बनाया जाना है. शीघ्र ही इसके निर्माण कार्य को लेकर उचित कदम उठाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है