बारसोई नपं कार्यालय में स्वनिधि से समृद्धि महोत्सव का हुआ आयोजन

स्वयं सहायता समूहों, फुटकर दुकानदारों तथा शहरी गरीब परिवार के आमलोगों को विभिन्न बैंकों के द्वारा दिया गया ऋण

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 10:42 PM

बारसोई. स्वनिधि से समृद्धि महोत्सव के तहत नगर पंचायत बारसोई में मंगलवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्य पार्षद प्रमोद कुमार साह कर रहे थे. कार्यक्रम में नगर कार्यक्रम पदाधिकारी रजनीश कुमार, लोक स्वच्छता पदाधिकारी कुमारी अरुणिमा, वार्ड पार्षद गण मुख्य रूप से उपस्थित रहे. जबकि मंच का संचालन नगर मिशन प्रबंधक अजीत कुमार पांडेय ने किया. कार्यक्रम के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों, फुटकर दुकानदारों तथा शहरी गरीब परिवार के आमलोगों को विभिन्न बैंकों के द्वारा ऋण दिया गया. नगर कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार ने कहा कि शहरी गरीबों के जीवन में सुधार लाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. इसका मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूह का गठन कर समय-समय पर प्रशिक्षण एवं क्षमता वर्धन करना तथा बैंकों के माध्यम से वित्तीय सहायता उपलब्ध कराकर उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है. नगर मिशन प्रबंधक अजीत कुमार पांडेय ने बताया कि व्यक्तिगत रोजगार के लिए शहरी गरीब परिवार के आमलोगों में तीन दुकानदारों को एक लाख 50 हजार रुपया प्रति दुकानदार ऋण दिया गया. जबकि फुटकर दुकानदारों को रोजगार के लिए 10 फुटकर दुकानदारों को 10 हजार प्रति फुटकर दुकानदार, कुछ फुटकर दुकानदारों को 20 हजार प्रति फुटकर दुकानदार, 10 फुटकर दुकानदारों को 50 हजार प्रति फुटकर दुकानदार ऋण उपलब्ध कराया गया. इसके साथ ही 16 स्वयं सहायता समूहों को एक लाख रुपए प्रति स्वयं सहायता समूह ऋण दिया गया. ऋण उपलब्ध कराने वाले बैंकों में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया शामिल रहे. मौके पर वार्ड पार्षद धर्मेंद्र सिंह, रोहित भगत, प्रतिनिधि तिलक साह, अजय महतो सहित ऋण देने वाले बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version