राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर संकीर्तन

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर संकीर्तन

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 6:43 PM

हसनगंज प्रखंड के रामपुर पंचायत के कोरगामा गांव हनुमान मंदिर सह प्रखंड प्रमुख नीलू देवी के आवास पर अयोध्या रामलला मंदिर की प्रथम वर्षगांठ को लेकर आयोजित अखंड हरिनाम संकीर्तन का गुरुवार को समापन हो गया. भाजपा मंडल उपाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि अयोध्या रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के मौके पर श्रद्धा और आस्था के साथ पूजा अर्चना कर अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया था. आज विधिवत समापन किया गया. प्रमुख नीलू देवी ने सभी कीर्तन मंडलियों को उपहार स्वरूप अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. समीप के जलाशय में कलश का विसर्जन किया गया. सरपंच अनिल मंडल, उपप्रमुख प्रतिनिधि बिनोद मंडल, उपमुखिया रवि कुमार साह, समाजसेवी प्रशांत कुमार झा, महेंद्र वर्मा, मंगल महलदार, अशोक मंडल, अशोक गुप्ता, मुकेश सिंह सहित जनप्रतिनिधि व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version