बलिया बेलौन में वन महोत्सव पर किया पौधरोपण

बलिया बेलौन में वन महोत्सव पर किया पौधरोपण

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 11:59 PM

बलिया बेलौन. वन महोत्सव के मौके पर बलिया बेलौन क्षेत्र में मुखिया मेराज आलम ने मनरेगा योजना से जल जीवन हरियाली के तहत पौधरोपण करते हुए अपने जीवन में कम से कम एक पौधा लगा कर उसे वृक्ष बनाने का संकल्प दिलाया. कहा पृथ्वी को बचाना है तो अधिक से अधिक पौधा लगाने की जरूरत है. इस अवसर पर लोगों को पौधा लगाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा. दुनिया में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है. बढ़ते प्रदूषण के कारण प्रकृति पर खतरा बढ़ रहा है. जिस को रोकने के उद्देश्य से लोगों में जागरूकता लाने के लिए प्रत्येक जुलाई के प्रथम सप्ताह में वन महोत्सव मनाया जाता है. कदवा पीओ कुमार मनीष ने बताया की वन महोत्सव के मौके प्रत्येक पंचायत में कम से कम आठ सौ पौधा लगाना है. इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

बीएड कॉलेज निस्ता में वन महोत्सव समारोह पूर्वक मनाया

बलिया बेलौन. ख्वाजा शाहिद हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज निस्ता में वन महोत्सव के मौके पर छात्रों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधा लगाने का संकल्प लिया. कॉलेज के एचओडी अनजार आलम ने बताया की इस अवसर पर छात्रों ने पौधारोपण किया. साथ ही प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा लगा कर उस की सुरक्षा व देखभाल कर वृक्ष बनाने का संकल्प छात्रों को दिया गया. एडमिनिस्ट्रेटर एहरार आलम ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया की वन संरक्षण के लिए प्रत्येक वर्ष जुलाई के प्रथम सप्ताह में वन महोत्सव मनाया जाता है. ताकि अधिक से अधिक पौधा लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा सके. उन्होंने कहा की आज सब से मौके पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अधिक से अधिक करने की जरूरत है. इस अवसर पर छात्र-छात्राएं, अभिभावक, शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे.

खेल मैदान में किया गया पौधरोपण

प्राणपुर. प्रखंड मुख्यालय के खेल मैदान में प्रखंड प्रमुख अमित साह, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ कुमार सौरभ, कार्यक्रम पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि जन जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत वन महोत्सव के अवसर पर महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत सघन पौधा लगाया जायेगा. पौधा लगाने से मानव के साथ समस्त जीव जन्तु की रक्षा होती है. मानसून प्रवेश होने पर जन जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत एक पेड़ लगाकर शुभारंभ किया गया. प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में सरकारी गैर सरकारी एवं निजी जमीन पर कुल चौबीस हजार विभिन्न तरह का पेड़ लगाया जायेगा. मौके पर पंचायत तकनीकी सहायक बरुण कुमार, योगेंद्र प्रसाद यादव, प्रधान कार्यपालक सहायक राकेश कुमार, बीएफटी मुकेश कुमार यादव, समाज सेवी बिजय कुमार के साथ दर्जनों समाजसेवी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version