23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन महोत्सव पर तालाब के चारों ओर किया गया पौधरोपण

वन महोत्सव पर तालाब के चारों ओर किया गया पौधरोपण

समेली. प्रखंड के ग्राम पंचायत राज मलहरिया व भरेली तालाब के चारों तरफ वन महोत्सव के मौके पर मनरेगा योजना से जल जीवन हरियाली अभियान के तहत वन महोत्सव पर पौधा लगाकर इस अभियान की शुरुआत की गयी. पंचायत के मुखिया राज कुमार भारती एवं रोजगार सेवक केशव कुमार ने बताया कि इस पंचायत में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी करीब पांच हजार से छह हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. मुखिया ने प्रकाश डालते हुए बताया कि मानसून की बेरुखी पौधे की अंधाधुंध कटाई इसका ताजा उदाहरण है. मेरी धरती मेरा दायित्व है कि हर परिवार अपने बच्चे एवं अन्य महोत्सव के मौके पर कुछ पौधे लगाने का संकल्प लें. ताकि पर्यावरण स्वच्छ व निर्मल रहे. कार्यक्रम में यूथ पावर अध्यक्ष हरि प्रसाद मंडल, वार्ड प्रतिनिधि चंदन रविदास, सुभाष कुमार हिटलर, राहुल कुमार, दिवाकर कुमार राय, शिवशंकर राय, राजा कुमार राय, अनुज कुमार, राकेश कुमार मंडल, गणेश रविदास, लक्ष्मीकांत मंडल आदि सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

वन महोत्सव पर मनरेगा योजना से किया गया पौधरोपण

मनसाही. प्रखंड क्षेत्र के कुरेठा पंचायत में जल जीवन हरियाली के तहत वन महोत्सव को लेकर सोमवार को कुरेठा पंचायत के पिंडा गांव में मांगन मंडल के भूमि पर पौधरोपण को लेकर पंचायत के मुखिया अवधेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में चार यूनिट पौधारोपण करने को लेकर शुभारंभ किया गया. मनरेगा के पीआरएस रामदेव कुमार ने पंचायत के अंतर्गत पौधारोपण को लेकर विभिन्न लोगों को जागरूक किया. इस दौरान मनरेगा के बीएफटी स्वीटी कुमारी उपस्थित होकर आम लोगों को जल जीवन हरियाली के तहत हर घर पौधारोपण को लेकर अपील की. मौके पर पीआरएस रामदेव कुमार, भाजपा नेता छोटू कुमार गोस्वामी, नरेश कुमार मंडल, मांगन मंडल, बेचन यादव, वार्ड सदस्य मनोज उरांव, राजू कुमार सिंह, दीपक कुमार, रौनक कुमार सहित दर्जनों लोग लोगों ने पौधारोपण में सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें