Sarkari Naukri 2021: सेना में बहाली के लिए कल लगेगा कैंप, अस्पताल के चक्कर काट रहे अभ्यर्थियों के लिए कोरोना जांच रिपोर्ट बनी मुसीबत
कटिहार में दो मार्च को सेना बहाली है. कैंप में प्रवेश तब ही मिलेगा, जब अभ्यर्थी आरटीपीसीआर कोरोना जांच रिपोर्ट दिखायेंगे. इस कारण छात्र जांच कराने सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं. यहां दो दिन में करीब सौ से ज्यादा छात्रों का आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया. दो दिन के बाद भी कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं मिलने से छात्र परेशान है.
कटिहार में दो मार्च को सेना बहाली है. कैंप में प्रवेश तब ही मिलेगा, जब अभ्यर्थी आरटीपीसीआर कोरोना जांच रिपोर्ट दिखायेंगे. इस कारण छात्र जांच कराने सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं. यहां दो दिन में करीब सौ से ज्यादा छात्रों का आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया. दो दिन के बाद भी कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं मिलने से छात्र परेशान है.
छात्रों ने बताया दो मार्च से सेना में बहाली है. उन्हें एक मार्च की रात रिपोर्ट देना है. आज 28 फरवरी हो गया है. कैंप में जाने के लिए कोरोना जांच जरूरी है. जांच के लिए सैंपल दो दिन पहले दे दिया है. अभी तक रिपोर्ट नहीं मिली है. रिपोर्ट को लेकर छात्र सदर तो कभी मायागंज अस्पताल का चक्कर लगा रहे है. वहीं सदर अस्पताल प्रबंधन के सामने भी इससे परेशानी खड़ी हो गयी है.
सोमवार सुबह तक अगर छात्रों के पास रिपोर्ट नहीं मिलती है, तो इसका समाधान अस्पताल प्रबंधन करेगा. छात्रों को फिटनेस प्रमाण पत्र देकर पर्ची पर ही कोरोना निगेटिव लिख कर दिया जायेगा. अब सवाल यह भी है कि अगर पर्ची पर यह रिपोर्ट दिया जाता है, तो सेना के अधिकारी इस मानते है या नहीं यह भी संशय बरकरार है.
कोरोना आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर दे दिया जाता है. अभी सैंपल भी ज्यादा नहीं आ रहा है. ऐसे में कहां परेशानी हुई है, इसके बारे में पता लगाया जायेगा. कहीं परेशानी है तो उसे दूर किया जायेगा.
डॉ हेमंत कुमार सिन्हा, प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज अस्पताल
Posted By: Thakur Shaktilochan