केश उठाने को लेकर सरपंच को पीट कर किया घायल

सरपंच ने हथियार के बल पर लूट व फायरिंग का लगाया आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 9:54 PM

आजमनगर थाना क्षेत्र के बैरिया के वर्तमान सरपंच को परिजनों व स्थानीय लोगों के मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सोमवार को घायल सरपंच शकील अहमद ने बताया कि दूसरे पक्ष के कुछ लोगों के विरुद्ध उन्होंने प्राथमिक की दर्ज करायी थी. उस केश को उठाने को लेकर आरोपित पक्ष ने दबाव बनाते हुए सेटल पूर्व पत्थरवार के बीच बहियार में आरोपित पक्ष ने हथियार का भय दिखाते हुए उसके साथ मारपीट की तथा घसीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसके पैकेट में मौजूद रुपये भी लूट लिए, इसके पश्चात उन लोगों ने फायरिंग भी की. घटना पश्चात स्थानीय कुछ लोगों के सहयोग से उसे बचाया गया और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष सुमन सिंह पुलिस दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे तथा घायल से पूछताछ करते हुए अग्रेतर कार्रवाई में जुट गये है. सरपंच के साथ हुई मारपीट में किन कारणों से हुई है यह तो पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.

Next Article

Exit mobile version