मांग पूरी होने तक बिहार के युवाओं के लिए जारी रहेगा सत्याग्रह: सत्यनारायण
मांग पूरी होने तक बिहार के युवाओं के लिए जारी रहेगा सत्याग्रह: सत्यनारायण
कटिहार जन सुराज पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह पूर्णिया जिला प्रभारी सत्यनारायण शर्मा ने पटना में पार्टी के नेता प्रशांत किशोर के खिलाफ हुई कार्रवाई की कड़ी निंदा की है. बुधवार को मिरचाईबाड़ी स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर बीपीएससी छात्रों के समर्थन में उनकी मांगों को लेकर गांधी मैदान में शांतिपूर्ण तरीके से दो जनवरी से अनशन पर बैठे थे. छह जनवरी की सुबह करीब चार बजे पुलिस ने अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर, बीपीएससी छात्रों और अन्य समर्थकों को बल पूर्वक अनशन स्थल से हटाया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. लोकतंत्र में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करना देश के हर नागरिक का मौलिक अधिकार है. गांधी मूर्ति के नीचे अगर बैठ कर कोई सत्याग्रह कर रहा है तो इसमें क्या गुनाह है. सरकार को इस बात का जवाब देना चाहिए. शर्मा ने कहा कि प्रशांत किशोर को पूरे बिहार से मिल रहे इस व्यापक समर्थन से घबरा कर नीतीश और भाजपा की सरकार ने एक बार फिर कायरता दिखायी और छह जनवरी के अहले सुबह करीब चार बजे प्रशांत किशोर समेत सभी अनशनकारियों को जबरन उठाकर ले गयी और गिरफ्तार कर उनके ऊपर एफआईआर कर दिया. प्रशांत किशोर को पुलिस पांच घंटे से अधिक समय एंबुलेंस और फिर अन्य वाहन में पटना और उसके आसपास के इलाके में घुमाती रही. फिर उन्हें कोर्ट लेकर गयी, जहां से उन्हें जमानत मिल गया. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर का आमरण अनशन अस्पताल में भी जारी है. वह छात्रों के साथ न्याय करने की मांग पर कायम है. उन्होंने कहा कि सात जनवरी की सुबह प्रशांत की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया. उन्होंने कुछ खाने से इनकार कर दिया है और अस्पताल में भी अनशन जारी रखा है. जन सुराज पार्टी प्रशांत किशोर जी और बीपीएससी छात्रों के खिलाफ पुलिस और सरकार की इस कायरतापूर्ण कार्रवाई की कड़ी निंदा करती है. हमारी मांग है कि सरकार छात्र सत्याग्रह समिति की सभी पांच मांगों को मान कर अविलंब छात्र हित में निर्णय लें. अन्यथा ये आंदोलन और तीव्र होगा. इस अवसर पर संरक्षक नरोत्तम जोशी, मुख्य प्रवक्ता मंजूर खान, उप प्रवक्ता डॉ मुस्तफा, नसीम अख्तर, विजय कुमार झा, अशोक कुमार शर्मा, नजमुल हक, डॉ गौतम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है