एसबीपी के पूर्व छात्र को बीपीएससी में सफलता पाने पर किया गया सम्मानित
एसबीपी के पूर्व छात्र को बीपीएससी में सफलता पाने पर किया गया सम्मानित
कटिहार. सिरसा स्थित एसबीपी विद्या विहार में डायरेक्टर हाउस डे सेलीब्रेट किया गया. साथ ही बीपीएससी में सफलता प्राप्त करने वाले पूर्व के छात्र कुमार अमन को सम्मानित किया. शुरुआत निदेशक एसबीपी विद्या विहार ग्रुप के प्रबंधक रणविजय प्रसाद सिंह, चेयरपर्सन शोभा सिंह, सचिव डॉ प्रशांत विक्रम ने फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया. इसके बाद स्वागत गान एवं विभिन्न क्षेत्रीय संगीत नृत्य से नाटक एवं हास्य मंचन का आयोजन किया गया. विद्यालय के पूर्व छात्र कुमार अमन का स्वागत समारोह में अभिनंदन विद्यालय की ओर से उनकी शानदार सफलता के लिए की गयी. उन्हें शॉल देकर निदेशक रणविजय प्रसाद सिंह ने सम्मानित किया. अपना विचार साझा करते हुए कहा कि विद्यालय की शिक्षा जीवन के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण इसलिए है. क्योंकि यहीं से हमारी सोच की नींव पड़ती है. मौके पर कुमार अमन ने कहा कि पूर्व के शिक्षकों और प्राचार्य के प्रति आदर सम्मान का भाव छात्रों को विकास के रास्ते की ओर प्रेरित करने में काफी मददगार होते हैं. बीपीएससी वर्तमान रिज़ल्ट में 69वें स्थान पर प्रथम प्रयास में ही उन्होंने सफलता प्राप्त की. इस वर्ष उनका प्रशिक्षण गया में हो रहा है. पुष्प गुच्छ प्रदान कर सचिव डॉ प्रशांत विक्रम ने सम्मानित किया. चेयरपर्सन शोभा सिंह एवं निदेशक रणविजय प्रसाद सिंह ने उन्हें अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. अतिथियों का प्राचार्य डॉ दीपक रंजन ने स्वागत किया. उदघोषिक की भूमिका दिव्यांशु, आफ्रीन ने निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है