19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोठिया में महादलित बच्चे की पिटाई व छुआछूत भेदभाव मामले में स्कूल का डायरेक्टर गिरफ्तार

मामले के एक अभियुक्त संतोष यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

फलका . पोठिया थाना क्षेत्र के शब्दा पंचायत के पोठिया बाजार के समीप एक निजी विद्यालय में पिछले दिनों स्कूल के प्रिंसिपल व शिक्षक द्वारा एक महादलित जाति के छात्र को बेड पर सोने पर उन्हें बेरहमी से पीट-पीट कर जख्मी कर देने तथा जाती सूचक गाली देने, छूआछूत भेदभाव रखने का मामला तूल पकड़ लिया है. पोठिया थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने आरोपित स्कूल के डायरेक्टर रोहित सिंघानिया, शिक्षक संतोष कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में पोठिया ओपी अध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डायरेक्टर रोहित सिंघानिया को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में बच्चे के पिता शिक्षा सेवक मुकेश कुमार मल्लिक ने पोठिया थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाया था. पीड़ित बच्चे के पिता मुकेश मल्लिक ने आवेदन में कहा था कि 20 सितंबर 2024 को मेरा द्वितीय पुत्र जो वर्ग एलकेजी का छात्र है. ब्राइट फ्यूचर इंटरनेशनल स्कूल शब्दा पंचायत के पोठिया बाजार स्थित हॉस्टल में दो दिन पूर्व भर्ती किया था. जब मेरा प्रथम पुत्र 20 सितंबर को पढ़कर घर आया तो मुझे सारी बात बतायी. तब मैं अपने पुत्र को लेने स्कूल गया. वहां मेरा पुत्र रो-रो कर बोला कि मुझे जाति सूचक गाली देते हुए मेरे हाथ को खिड़की में बांधकर मेरे साथ बेरहमी से पिटाई किया गया. तब मैं ब्राइट फ्यूचर इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर रोहित सिंघानिया से पूछा तो उन्होंने मुझे गोल मटोल उत्तर दिया. आवेदन में कहा है कि पुत्र को पूछने पर उसने बताया कि मुझे नीचे में सुलाया गया था. आवेदक ने इस प्रकार की घटना पूर्व में भी विगत बच्चों के साथ होने की बात बतायी है. आवेदन में आगे जिक्र किया है कि स्कूल के प्रिंसिपल काफी दबंग है. कहा कि जहां जाना है जाओ मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा. मामले में जख्मी छात्र के पिता मुकेश कुमार मल्लिक सह शिक्षा सेवक ने बताया कि उन्हें नीचे में सुलाया जाता था. उन्हें अलग खाने को पीने के लिए भी दिया जाता था. इसी दौरान मेरा पुत्र हॉस्टल में लगे चौकी (बेड) पर सो गया कि इतने में डायरेक्टर रोहित सिंघानिया एवं एक शिक्षक संतोष कुमार मेरे पुत्र को खिड़की में हाथ बांधकर बेरहमी से पिटाई करने लगा. कहा कि तुम छोटी जाति के हो बेड पर क्यों सोया तुम्हें तो नीचे सोना है. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी दे दी गई थी. कहते हैं थानाध्यक्ष मामले में पोठिया थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में पीड़ित बच्चे के पिता के आवेदन पर मामला दर्ज कर विद्यालय के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. दूसरे आरोपित शिक्षक संतोष कुमार को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें